भोपाल। प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के बाद कांग्रेस 9 मई से कांग्रेस नारी सम्मान योजना लांच करने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में जिला संगठन मंत्रियों की बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सभी को इसके ज्यादा से ज्यादा फार्म भरवाने के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस नारी सम्मान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम छिंदवाड़ा में होगा. जहां कमलनाथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि इस योजना के तहत वह महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देगी. बैठक में कमलनाथ ने नेताओं से कहा कि यह घर-घर से जुड़ने का अच्छा मौका है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा योजनाओं के फॉर्म भरवाएं.
लाड़ली बहना में 1.25 करोड़ से ज्यादा पंजीयन: प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई लाड़ली बहना योजना के आवेदन की आखिरी तारीख रविवार को खत्म हो गई. बीजेपी की ट्रंप कार्ड मानी जा रही इस योजना में 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा आवेदन भरे गए हैं. 15 मई तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज की जा सकेगी. उधर बीजेपी के इस मास्टर स्ट्रोक का जवाब देने के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस 9 मई से कांग्रेस नारी सम्मान योजना लांच करने जा रही है. इस योजना के तहत कांग्रेस ने हर माह डेढ़ हजार रुपए दिए जाने का ऐलान किया है.
योजना के घर-घर भरवाएं फॉर्म: उधर बैठक में कमलनाथ ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि इस योजना में घर-घर फार्म भरवाएं. इसकी शुरूआत 9 मई से की जाएगी. कमलनाथ ने कहा अब 6 माह का समय बचा हैं, सभी तैयारियों में जुट जाएं. इससे बेहतर मौका घर-घर जाने का नहीं मिलेगा. इस योजना के जरिए लोगों से सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
प्रदेश में 5 करोड़ से ज्यादा महिलाएं: प्रदेश में 5 करोड़ 39 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा है. यही वजह है कि बीजेपी के बाद अब कांग्रेस महिला वोटर्स को लुभाने के लिए नारी सम्मान योजना लेकर आई है.