ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: EC ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जारी, 29 सीटों पर आधी आबादी ही किंग मेकर

चुनाव आयोग किसी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. हालांकि राजनीतिक पार्टियां राज्यों में तूफानी तूफानी रैलियां और सभाएं कर रही हैं. वहीं इस बार के चुनाव में मतदाताओं की संख्या की बात करें तो एमपी के 29 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाता किंग मेकर होगी. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है.

MP Assembly Election 2023
आधी आबादी किंग मेकर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 4:51 PM IST

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर महिला मतदाता उम्मीदवारों के भविष्य की फैसले में निर्णायक भूमिका निभाएगी. इन 29 विधानसभा सीटों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश में 16 लाख 83 हजार 790 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में अब सामान्य मतदाताओं की संख्या बढ़कर 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 हो गई है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही आचार संहिता का काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव आयोग किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

इन विधानसभाओं में बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या: मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि "मध्य प्रदेश में मतदाताओं के हिसाब से देखा जाए तो लिंगानुपात 945 हो गया है. जबकि 2011 की जनगणना में लिंगानुपात 931 था. मध्य प्रदेश में 29 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं की संख्या कम है."

  1. प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की सबसे ज्यादा संख्या बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र में है. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 113105 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 118100है. यानी इस विधानसभा क्षेत्र में सेक्स रेशो 1044 है.
  2. मंडला जिले की निवास विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 30 हजार 553 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 502 है. यहां लिंगानुपात 1030 है.
  3. मंडला जिले की ही बिछिया विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसी ही स्थिति है. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 66 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या इससे ज्यादा 1 लाख 31 हजार 621 है. यहां लिंगानुपात 1028 है.
  4. बालाघाट जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 11515 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 114120 है. यहां लिंगानुपात 1023 है.
  5. धार जिले के कुक्षी विधानसभा क्षेत्र में भी पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 22 हजार 11 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1लाख 24 हजार 670 है. यहां लिंगानुपात 1022 है.
  6. इन टॉप 5 लिंगानुपात वाली विधानसभाओं के अलावा रतलाम जिले की सैलाना, बड़वानी जिले की पानसेमल, अलिराजपुर, बालाघाट, मंडला, बदनावर, मनावर, सरदारपुर, वारिसिवनी, रतलाम सिटी, कटंगी, पेटलावद, बरघाट, डिंडोरी, जोबट, झाबुआ, थांदला, पुष्पराजगढ़, छिंदवाड़ा, शाहपुरा, उज्जैन, नॉर्थ, जावरा, इंदौर- चार और सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाता ही किंग मेकर बनेगी.

यहां पढ़ें...

प्रदेश में 5 करोड़ 61 लाख मतदाता: मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि "मध्य प्रदेश में 4 अक्टूबर तक प्रदेश में 24 लाख 33 हजार 995 मतदाताओं के नाम जोड़े गए. जबकि 7 लाख 50 हजार 175 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं. इस तरह 16 लाख 83 हजार 790 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 61 लाख हो गई है. इसमें 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 22 लाख 36 हजार 564 है. जबकि 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 6 लाख 53 है. 100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या प्रदेश में 5124 है. इसी तरह दिव्यांग मतदाता 5 लाख हैं." गौरतलब है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता और 40% से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही वोट करने की सुविधा इस बार दी गई है.

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर महिला मतदाता उम्मीदवारों के भविष्य की फैसले में निर्णायक भूमिका निभाएगी. इन 29 विधानसभा सीटों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश में 16 लाख 83 हजार 790 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में अब सामान्य मतदाताओं की संख्या बढ़कर 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 हो गई है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही आचार संहिता का काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव आयोग किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

इन विधानसभाओं में बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या: मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि "मध्य प्रदेश में मतदाताओं के हिसाब से देखा जाए तो लिंगानुपात 945 हो गया है. जबकि 2011 की जनगणना में लिंगानुपात 931 था. मध्य प्रदेश में 29 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं की संख्या कम है."

  1. प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की सबसे ज्यादा संख्या बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र में है. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 113105 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 118100है. यानी इस विधानसभा क्षेत्र में सेक्स रेशो 1044 है.
  2. मंडला जिले की निवास विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 30 हजार 553 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 502 है. यहां लिंगानुपात 1030 है.
  3. मंडला जिले की ही बिछिया विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसी ही स्थिति है. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 66 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या इससे ज्यादा 1 लाख 31 हजार 621 है. यहां लिंगानुपात 1028 है.
  4. बालाघाट जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 11515 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 114120 है. यहां लिंगानुपात 1023 है.
  5. धार जिले के कुक्षी विधानसभा क्षेत्र में भी पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 22 हजार 11 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1लाख 24 हजार 670 है. यहां लिंगानुपात 1022 है.
  6. इन टॉप 5 लिंगानुपात वाली विधानसभाओं के अलावा रतलाम जिले की सैलाना, बड़वानी जिले की पानसेमल, अलिराजपुर, बालाघाट, मंडला, बदनावर, मनावर, सरदारपुर, वारिसिवनी, रतलाम सिटी, कटंगी, पेटलावद, बरघाट, डिंडोरी, जोबट, झाबुआ, थांदला, पुष्पराजगढ़, छिंदवाड़ा, शाहपुरा, उज्जैन, नॉर्थ, जावरा, इंदौर- चार और सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाता ही किंग मेकर बनेगी.

यहां पढ़ें...

प्रदेश में 5 करोड़ 61 लाख मतदाता: मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि "मध्य प्रदेश में 4 अक्टूबर तक प्रदेश में 24 लाख 33 हजार 995 मतदाताओं के नाम जोड़े गए. जबकि 7 लाख 50 हजार 175 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं. इस तरह 16 लाख 83 हजार 790 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 61 लाख हो गई है. इसमें 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 22 लाख 36 हजार 564 है. जबकि 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 6 लाख 53 है. 100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या प्रदेश में 5124 है. इसी तरह दिव्यांग मतदाता 5 लाख हैं." गौरतलब है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता और 40% से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही वोट करने की सुविधा इस बार दी गई है.

Last Updated : Oct 4, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.