ETV Bharat / state

Digvijay Tweet On BJP: दिग्विजय सिंह का तंज, लिखा-पहचानिए भाजपा के कितने रंग और अंग, BJP बोली- ये आपकी सोच - दिग्विजय सिंह कहा बीजेपी के कितने रंग और अंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एमपी की चुनावी कमान संभालने पर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है. जिसके बाद बीजेपी में बौखलाहट साफ देखने वाली है. वहीं बीजेपी ने राज्यसभा सांसद पर पलटवार किया है. दिग्विजय का बीजेपी पर तंज, मध्य प्रदेश में भाजपा के कितने अंग और रंग हैं आप भी पहचानिए।बीजेपी बोली - आप अपनी पार्टी की चिंता करें

Digvijay Tweet On BJP
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 4:53 PM IST

बीजेपी ने किया पलटवार

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी की अंतर्कलह और अलग-अलग टीम को जिम्मेदारी पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने चुटकी ली है. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी में पनप रही गुटबाजी को लेकर भी निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एमपी में भाजपा के कितने अंग और रंग हैं आप भी पहचानिए. वहीं दिग्विजय सिंह के तंज पर बीजेपी भड़क गई. बीजेपी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह दिग्विजय सिंह और कांग्रेस की सोच है.

दिग्विजय के ट्वीट से मची खलबली: दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है. कि "मध्य प्रदेश में भाजपा के कितने अंग और रंग हैं आप भी पहचानिए. पहला- नाराज भाजपा, दूसरा-महाराज भाजपा और तीसरा-शिवराज भाजपा, चौथा-शाह भाजपा (यह नया ग्रुप है) दिल्ली से उपरोक्त तीन भाजपा को संतुलित, समायोजित और नियंत्रित करने के लिए बनाए गए शाह भाजपा में दो नए मेंबर हैं- भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव. क्या मोदी जी को स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं ?" दिग्विजय सिंह ने क्यों उठाए सवाल: अपने आप को अनुशासन वाली पार्टी कहने वाली बीजेपी में अंतर्कलह जोरो पर हैं. इस अंतकर्लह को संभालने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमान अपने हाथ ली है. इसी कमान को देखते हुए दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए तंज कसा है. बीजेपी में नाराज लोगों को मनाने का जिम्मा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया गया हैं. बीजेपी को नाराजगी का खामियाजा 2018 में भोगना पड़ा था. नेताओं की नाराजी दूर करने के लिए बीजेपी ने जिलेवार प्लानिंग की है. जिसका जिम्मा कैलाश विजयवर्गीय, प्रभात झा, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव के साथ स्थानीय मंत्रियों को दी गई है.

  • मध्य प्रदेश में भाजपा के कितने अंग और रंग हैं आप भी पहचानिए।
    १- नाराज़ भाजपा
    २- महाराज भाजपा
    ३- शिवराज भाजपा
    ४- शाह भाजपा ( यह नया ग्रुप है)
    दिल्ली से उपरोक्त तीन भाजपा को संतुलित, समायोजित और नियंत्रित करने के लिए बनाए गए शाह भाजपा में दो नए मेंबर हैं- भूपेन्द्र यादव और अश्विनी…

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्यों दिया महाराज बीजेपी का नाम: 2018 के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस और खासतौर से कमलनाथ व दिग्विजय से नाराज चल रहे थे. नाराजगी का नतीजा ये रहा कि सिंधिया के साथ उनके खेमे के 22 लोग बीजेपी में आ गए. बीजेपी ने सरकार तो बना ली, लेकिन अब सिंधिया समर्थकों के खिलाफ बीजेपी के लोग ही मोर्चा खोलकर बैठ गए हैं. इसलिए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इसे महाराज बीजेपी का नाम दिया.

ये भी पढ़ें...

जानिए क्या है शिवराज बीजेपी: शिवराज के अपने विधायक और मंत्री भी हैं. जो की शिवराज सिंह के समर्थन में खड़े दिखाई देते हैं. इसलिए दिग्विजय सिंह ने इसे शिवराज बीजेपी नाम दिया.

शाह बीजेपी: प्रदेश में 2023 और फिर 2024 में लोकसभा चुनाव हैं. ऐसे में अमित शाह ने दो केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को चुनाव प्रभारी बनाया गया. वहीं मोदी और शाह के करीबी नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया है. इनके मायने ये हैं कि केंद्र को शिवराज अकेले पर भरोसा नहीं है. लिहाजा अपने खासों को जिम्मेदारी दी है. अमित शाह खुद आए और ये संदेश दिया कि अब केंद्र के लोगों पर ही चुनावी दारोमदार रहेगा.

बीजेपी का पलटवार: वहीं दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बीजेपी में बौखलाहट मच गई है. भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस से राज्यसभा सांसद पर पलटवार करते हुए कहा कि "यह दिग्विजय सिंह और कांग्रेस की सोच है. कांग्रेस एक बंटाधार और दूसरी पुत्र मोह वाली पार्टी है. हमारे यहां का कार्यकर्ता बीजेपी का निष्ठावान कार्यकर्ता है. आपके यहां जैसा बीजेपी में नहीं चलता. दिग्विजय सिंह आप अपनी सोच अपने पास ही रखिए."

बीजेपी ने किया पलटवार

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी की अंतर्कलह और अलग-अलग टीम को जिम्मेदारी पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने चुटकी ली है. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी में पनप रही गुटबाजी को लेकर भी निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एमपी में भाजपा के कितने अंग और रंग हैं आप भी पहचानिए. वहीं दिग्विजय सिंह के तंज पर बीजेपी भड़क गई. बीजेपी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह दिग्विजय सिंह और कांग्रेस की सोच है.

दिग्विजय के ट्वीट से मची खलबली: दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है. कि "मध्य प्रदेश में भाजपा के कितने अंग और रंग हैं आप भी पहचानिए. पहला- नाराज भाजपा, दूसरा-महाराज भाजपा और तीसरा-शिवराज भाजपा, चौथा-शाह भाजपा (यह नया ग्रुप है) दिल्ली से उपरोक्त तीन भाजपा को संतुलित, समायोजित और नियंत्रित करने के लिए बनाए गए शाह भाजपा में दो नए मेंबर हैं- भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव. क्या मोदी जी को स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं ?" दिग्विजय सिंह ने क्यों उठाए सवाल: अपने आप को अनुशासन वाली पार्टी कहने वाली बीजेपी में अंतर्कलह जोरो पर हैं. इस अंतकर्लह को संभालने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमान अपने हाथ ली है. इसी कमान को देखते हुए दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए तंज कसा है. बीजेपी में नाराज लोगों को मनाने का जिम्मा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया गया हैं. बीजेपी को नाराजगी का खामियाजा 2018 में भोगना पड़ा था. नेताओं की नाराजी दूर करने के लिए बीजेपी ने जिलेवार प्लानिंग की है. जिसका जिम्मा कैलाश विजयवर्गीय, प्रभात झा, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव के साथ स्थानीय मंत्रियों को दी गई है.

  • मध्य प्रदेश में भाजपा के कितने अंग और रंग हैं आप भी पहचानिए।
    १- नाराज़ भाजपा
    २- महाराज भाजपा
    ३- शिवराज भाजपा
    ४- शाह भाजपा ( यह नया ग्रुप है)
    दिल्ली से उपरोक्त तीन भाजपा को संतुलित, समायोजित और नियंत्रित करने के लिए बनाए गए शाह भाजपा में दो नए मेंबर हैं- भूपेन्द्र यादव और अश्विनी…

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्यों दिया महाराज बीजेपी का नाम: 2018 के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस और खासतौर से कमलनाथ व दिग्विजय से नाराज चल रहे थे. नाराजगी का नतीजा ये रहा कि सिंधिया के साथ उनके खेमे के 22 लोग बीजेपी में आ गए. बीजेपी ने सरकार तो बना ली, लेकिन अब सिंधिया समर्थकों के खिलाफ बीजेपी के लोग ही मोर्चा खोलकर बैठ गए हैं. इसलिए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इसे महाराज बीजेपी का नाम दिया.

ये भी पढ़ें...

जानिए क्या है शिवराज बीजेपी: शिवराज के अपने विधायक और मंत्री भी हैं. जो की शिवराज सिंह के समर्थन में खड़े दिखाई देते हैं. इसलिए दिग्विजय सिंह ने इसे शिवराज बीजेपी नाम दिया.

शाह बीजेपी: प्रदेश में 2023 और फिर 2024 में लोकसभा चुनाव हैं. ऐसे में अमित शाह ने दो केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को चुनाव प्रभारी बनाया गया. वहीं मोदी और शाह के करीबी नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया है. इनके मायने ये हैं कि केंद्र को शिवराज अकेले पर भरोसा नहीं है. लिहाजा अपने खासों को जिम्मेदारी दी है. अमित शाह खुद आए और ये संदेश दिया कि अब केंद्र के लोगों पर ही चुनावी दारोमदार रहेगा.

बीजेपी का पलटवार: वहीं दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बीजेपी में बौखलाहट मच गई है. भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस से राज्यसभा सांसद पर पलटवार करते हुए कहा कि "यह दिग्विजय सिंह और कांग्रेस की सोच है. कांग्रेस एक बंटाधार और दूसरी पुत्र मोह वाली पार्टी है. हमारे यहां का कार्यकर्ता बीजेपी का निष्ठावान कार्यकर्ता है. आपके यहां जैसा बीजेपी में नहीं चलता. दिग्विजय सिंह आप अपनी सोच अपने पास ही रखिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.