भोपाल। विधानसभा चुनाव में ओबीसी मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस प्रदेश भर में कमलनाथ संदेश यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा को 15 जून को पीसीसी चीफ कमलनाथ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से हरी झंडी दिखाएंगे. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा निकाली जा रही. यह यात्रा 12 दिनों में दस जिलों की 25 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी. इस दौरान 50 से ज्यादा सभाएं की जाएगी. यात्रा का समापन दतिया जिले में एक बड़ी सभा के साथ होगा. दूसरे चरण में यह यात्रा महाकौशल क्षेत्र में पहुंचेगी.
10 जिलों में जाएगी यात्रा: कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर यादव ने बताया कि इस यात्रा के जरिए कांग्रेस की नारी सम्मान यात्रा के तहत महिलाओं को 1500 रुपए महीना देने की योजना, पुरानी पेंशन बहाली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, किसान कर्ज माफी, 100 यूनिट बिजली बिल, जातिगत जनगणना सहित तमाम कांग्रेस के वादों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. यात्रा का पहला चरण 15 जून से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगा. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से शुरू होकर यह यात्रा रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकगमढ़, निवाड़ी होते हुए दतिया पहुंचेगी. इस यात्रा के पहले चरण में 50 से अधिक सभाओं के जरिए 23 लाख लोगों को संबोधित करने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान 10 जिलों की 25 विधानसभा क्षेत्रों में यह यात्रा जाएगी. इसमें 50 से ज्यादा आमसभाएं की जाएंगी.
दो चरण में निकाली जा रही यात्रा: दामोदर यादव ने बताया कि यात्रा के पहले चरण में मुख्य रूप से ग्वालियर, बुंदेलखंड क्षेत्र को कवर किया जाएगा. अगले चरण में चंबल क्षेत्र के अलावा महाकौशल क्षेत्र में भी यात्रा निकाली जाएगी. पहले चरण का समापन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले दतिया में किया जाएगा. जहां कांग्रेस बड़ी सभा करेगी.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
यात्रा के जरिए ओबीसी वोटर्स पर नजर: इस यात्रा के जरिए कांग्रेस ओबीसी वोटर्स को साधने की कोशिश करेगी. प्रदेश में ओबीसी की 49 फीसदी हिस्सेदारी है. प्रदेश के चंबल से लेकर बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र तक ओबीसी आबादी सबसे ज्यादा है. इन क्षेत्रों के 13 जिलों मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, छतरपुर, टीकगगढ़, निवाड़ी, पन्ना, सतना, रीवा और सिंगरौली आते हैं. इन जिलों की 61 में से 40 सीटों पर बीजेपी, जबकि 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. एक-एक सीट पर बीएसपी और सपा है.