भोपाल। चुनावी साल में सत्ता पक्ष और विपक्ष महिला वर्ग को रिझाने में जुटा हुआ है. राज्य सरकार द्वारा लांच की गई लाडली बहना योजना के बाद विपक्ष अब 9 मई से कांग्रेस नारी सम्मान योजना की शुरूआत करने जा रही है. कांग्रेस ने इसके लिए मंगलवार का दिन चुना है. खास बात यह है कि शिवराज सरकार ने इस योजना के लिए जहां कई तरह की पात्रता शर्तें रखी हैं. वहीं कांग्रेस ने योजना के किसी तरह की पात्रता नहीं मांगी है. कांग्रेस इस योजना के तहत 1500 महीना और 500 रुपए में सिलेंडर देगी.
कांग्रेस ने रखी योजना के लिए कोई शर्त: प्रदेश सरकार ने योजना के लिए आयु सीमा, आय की सीमा और अन्य शर्तें रखी हैं, लेकिन कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के लिए किसी भी तरह की शर्तें नहीं रखी है. कांग्रेस ने इस योजना के लिए फार्म तैयार कराए हैं. जिन्हें कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं से भरवाएंगे. इस फार्म में महिलाओं के नाम, नंबर, आधार कार्ड, समग्र आईडी सहित अन्य जानकारी भरवाई जाएगी. फार्म के अंत में महिला से उनकी स्वघोषणा कराई जाएगी. यानी वे जो जानकारी दे रही हैं, वह सही है. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि इस योजना के तहत 1500 रुपए माह और 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा. फार्म में कमलनाथ की तरफ से लिखा गया है कि वे यह देने के लिए वचनबद्ध हैं.
शिवराज की लाडली बहना में क्या हैं प्रावधान: बीजेपी सरकार की ट्रंप कार्ड मानी जा रही लाडली बहना योजना के करीब 1 करोड़ 25 लाख फार्म भरे गए हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपए दिया जाएगा. इस योजना के लिए आवेदन में आयकर दाता की जानकारी, परिवार में किसी सदस्य के सरकारी नौकरी में होने, जन प्रतिनिधि होने और 5 एकड़ या उससे अधिक भूमि स्वामी होने आदि की जानकारी मांगी गई थी.
|
योजना की शुरूआत छिंदवाड़ा से क्यों: बीजेपी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कमल खिलाने और कमलनाथ को छिंदवाड़ा में ही उलझाने की रणनीति पर काम कर रही है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मार्च माह में यहां पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने भी पिछले दिनों एमपी दौरे पर छिंदवाड़ा को लेकर खूब निशाना साधा था. यही वजह है कि कमलनाथ अपने गढ़ को मजबूत करने के लिए नारी सम्मान योजना की शुरूआत छिंदवाड़ा से करने जा रहे हैं. कमलनाथ जिले की परासिया विधानसभा से इसको लांच करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस के तमाम बड़े नेता अलग-अलग जिलों में योजना के लांचिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे.