भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार जनता तक पैठ बढ़ाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रही है. इसके लिए 10 मई से मप्र में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान पार्ट टू की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें सरकार विभिन्न सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों के घर-घर पहुंचेगी. लंबित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा और आवेदनों की पेंडेंसी खत्म की जाएगी. इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टरों के साथ जिलों के प्रभारी मंत्रियों, और विधायकों को पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए थे.
1 जून को मनाया जाएगा भोपाल का गौरव दिवसः बता दें कि बीजेपी इसे जनता के हित में बड़ा अभियान बता रही है, तो वहीं कांग्रेस इसे सरकार की नाकामी करार दे रही है. 1 जून को राजधानी का गौरव दिवस मनाया जाएगा. इसी दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के सभी 85 वार्ड के सफाई कर्मियों का सम्मान भी करेंगे.
प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की समीक्षा बैठकः इसके संबंध में प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर ने कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी वार्डों और पंचायतों में लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. बुधवार को सभी जनप्रतिनिधि अलग-अलग स्थान पर अभियान का शुभारंभ करेंगे. स्वच्छता अभियान, मैराथन दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जिला प्रशासन की बैठक ली, जिसमें 10 मई से शुरू होने जा रहे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान पार्ट टू के साथ ही 1 जून को मनाए जाने वाले भोपाल के गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई.
ये भी पढ़ें :- |
ये रहे मौजूदः इस बैठक में सांसद प्रज्ञा ठाकुर, विधायक कृष्णा गौर, मेयर मालती राय के साथ ही संभाग आयुक्त कलेक्टर और तमाम विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे.