भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल के बीच सियासी शब्द बंटाधार अब बीजेपी की जुबान पर नहीं बल्कि वीडियो के जरिए लोगों के दिमाग में बसाया जा रहा है. अभी तक जुबानी हमला बोलने वाले शिवराज सिंह ने इस बार वीडियो के जरिए ये बताने की कोशिश की है कि 2003 तक एमपी के क्या हालत थे. सीएम शिवराज के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो डाला गया है. जिसमें कहा गया है की प्रदेश को बंटाधार करने वाले बार-बार पूछते हैं कि 18 साल में क्या हुआ. शिवराज बोलते हैं की मैं बताता हूं कि तब गड्ढों में सड़क थी या सड़कों में गड्ढे, ये पता ही नहीं लगता था. वीडियो में बताया गया कि लोग सड़कों के बजाए खेतों में से गाड़ी ले जाना पसंद करते थे, जिससे उन्हें गड्ढे महसूस न हो. वहीं जवाब में कांग्रेस ने उनके ट्विटर हैंडल पर कुछ यूं अलग अंदाज में जवाब दिया.
कांग्रेस ने दिया झूठ का पर्दाफाश शीर्षक: सीएम शिवराज द्वारा डाले गए वीडियो के जवाब में कांग्रेस ने भी वीडियो शेयर किया और शीर्षक दिया. शिवराज के झूठ का पर्दाफाश. कांग्रेस बता रही है कि आपके वीडियो में जो टाटा मैजिक बताई गई है, वो 2007 में लॉन्च हुई. जिस यूनिवर्सिटी का बोर्ड दिखाया गया है, वो 2017 में वजूद में आई. वीडियो में जो बाइक हीरो होंडा सीडी डीलक्स बताई गई है, वो साल 2005 में लॉन्च हुई. कांग्रेस कह रही है की ये सब चीजें आपके झूठ का पर्दाफाश कर रही हैं. इसमें कहा गया की "शिवराज जी आप सीहोर आइए, ये आपका जिला है. जहां पर एंबुलेंस फंस जाती है. ये आपकी सरकार है, जहां पर सड़कें बह जाती हैं. सरकार झूठ पर झूठ बोलती है.
एमपी की सियासत में फिर बंटाधार: दिग्विजय सिंह के हमले से घबराई बीजेपी के निशाने पर दिग्विजय सिंह रहते हैं. अब चुनाव को कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में बीजेपी दिग्विजय सिंह के कार्यकाल को जनता के सामने फिर ला रही है. बीजेपी नेता जुबान के साथ-साथ अब सोशल मीडिया पर भी दिग्विजय सिंह के कार्यकाल की सड़कें और बिजली की बदहाल व्यवस्था दिखाई जा रही है. बता दें शिवराज के ट्विटर हैंडल पर रोज अलग-अलग वीडियो डाले जाते हैं.
यहां पढ़ें... |
कांग्रेस भी जवाबी हमले की तैयारी में: कांग्रेस भी वीडियो के जवाबी हमले देने में पीछे नहीं है. विपक्ष ने उन्हीं वीडियो के कमजोर पहलुओं को बताकर ये बताने की कोशिश की है कि शिवराज सरकार झूठे वीडियो डालकर लोगों को भ्रमित करती है.