भोपाल। भाजपा केंद्रीय हाईकमान ने मिशन 2023 फतह करने सारा फोकस मध्य प्रदेश पर केंद्रित कर दिया है. इस महीने सत्ता-संगठन के तीनों प्रमुख नेताओं के मध्य प्रदेश में कार्यक्रम रखे गए हैं. पीएम मोदी 27 जून को धार और राजधानी भोपाल आएंगे. भोपाल से यह देश भर के 10 लाख बूधों पर भाजपा की डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में देश भर के चुनिंदा 2500 पार्टी नेता उपस्थित रहेंगे. भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. उनके रोड शो और सभा का कार्यक्रम भी बनाया जा रहा है.
अमित शाह 22 को बालाघाट में: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को आदिवासी बहुल बालाघाट जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 30 जून को आदिवासी बहुल खरगोन के लिए अंतिम रूप दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में भाजपा जोर-शोर से चुनावी शंखनाद को तैयारी में जुट गई है. तीनों बड़े नेताओं ने आदिवासी अंचलों को प्राथमिकता पर रखा है.
PM मोदी फिर आ रहे हैं एमपी: PM मोदी 27 जून को धार पहुंचेंगे. इसके बाद वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री देशभर के 10 लाख बूथ पर मौजूद लाखों कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे. पार्टी ने भोपाल में उनके रोड शो की तैयारी भी की है. इसके लिए पीएम से स्वीकृति मांगी गई है. पीएम मोदी के कार्यक्रम की व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू की गई है. बूथ विस्तार अभियान के माध्यम से प्रदेश के 64 हजार 100 बूथों को डिजिटल किया गया है. इनमें बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति के सदस्य सहित लगभग 38 लाख बूथ कार्यकर्ता शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण पार्टी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा.
अमित शाह के दौरे की तैयारियां: बालाघाट में केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर 25 संगठनात्मक मंडली की बैठक आयोजित की गई. इसमें बालाघाट नगर, वारासिवनी नगर, खैरलांजी, कटोरी, कटंगी, तिरोडी सहित अन्य मंडलों के कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके अलावा पिछड़ा कल्याण आयोग अध्यक्ष विधायक गौरीशकर बिसेन आदि नेता मौजूद रहे.