ETV Bharat / state

MP Assembly Session : 15वीं विधानसभा का लेखा-जोखा, कुल 29 हजार सवाल पूछे 'माननीयों' ने, जानिए किसने कितने सवाल रखे, कौन रहा फिसड्डी - बीजेपी विधायकों के सवाल सबसे ज्यादा

मध्यप्रदेश विधानसभा में सत्रों के दौरान अपने क्षेत्र के साथ विभिन्न विभागों से जुड़े सवाल पूछने में भाजपा विधायक सबसे आगे रहे. 15वीं विधानसभा में 29 हजार से अधिक सवाल किए गए. इनमें सिलवानी के विधायक रामपाल सिंह के सबसे अधिक 390 प्रश्न हैं. दूसरे नंबर पर मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया हैं. वहीं, छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ और भोजपुर के सुरेंद्र पटवा के खाते में एक भी प्रश्न नहीं है.

MP Assembly Session
15वीं विधानसभा का लेखा-जोखा, कुल 29 हजार सवाल पूछे 'माननीयों' ने
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 3:02 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की गहमागहमी के बीच एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) ने बुधवार को 15वीं विधानसभा के विधायकों के प्रदर्शन एवं कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया है. एडीआर और मध्यप्रदेश इलेक्शन वॉच ने सूचना के अधिकार के तहत ये जानकारी जुटाई है. इसके अनुसार मनोज चौधरी भाजपा, हुकुम सिंह कराडा कांग्रेस, सुरेंद्र पटवा भाजपा, कमलनाथ कांग्रेस, देव सिंह सरयाम भाजपा, डॉ. शिशुपाल यादव भाजपा ने एक भी सवाल सत्र के दौरान नहीं पूछा. सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले शीर्ष 5 विधायकों में विपक्ष के विधायक डॉ. हीरालाल अलावा भी हैं.

बीजेपी विधायकों के सवाल सबसे ज्यादा : वहीं, अमर सिंह चितरंगी भाजपा, कांतिलाल भूरिया, टामलाल सहारे, रनवीर जाटव कांग्रेस ने केवल एक सवाल पूछा. सत्रों के दौरान दो सवाल करने वाले विधायक हैं सुलोचना रावत, नारायण पटेल, कमलेश शाह, सुनीता पटेल कांग्रेस. रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर विधायकों ने सवाल पूछने के लिए शहरी विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के साथ राजस्व एवं स्कूल शिक्षा पर फोकस किया. भाजपा विधायकों ने अपने क्षेत्र के विकास पर ज्यादा सवाल किए तो कांग्रेस विधायकों ने भ्रष्टाचार सहित अन्य गड़बड़ियों को प्राथमिकता पर रखा. विधानसभा सत्रों के दौरान कुल 29 हजार 484 प्रश्न पूछे गए. कुल 140 बिल पेश किए गए. इनमें 127 बिल बहुमत के आधार पर पारित किए गए.

MP Assembly Session
विधायक रामपाल के सबसे ज्यादा सवाल

सबसे ज्यादा प्रश्न पूछने वाले :

  • रामपाल सिंह सिलवानी बीजेपी - 390
  • यशपाल सिंह मंदसौर बीजेपी - 387
  • डॉ. हीरालाल अलावा मनावर - 383
  • उमाकांत शर्मा सिरोज कांग्रेस - 381
  • राजेन्द्र पांडेय जावरा भाजपा -377

ये खबरें भी पढ़ें...

विधायक रामपाल ये बोले : सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले बीजेपी विधायक रामपाल सिंह का कहना कि जनता ने मुझे अपनी क्षेत्र की सेवा के लिए भेजा. विधानसभा में प्रश्न लगाकर जनता की समस्याओं का ध्यान रखता हूं और इससे जानकारी भी मिल जाती है. वहीं इलेक्शन वॉच की संयोजक रोली शिवहरे का कहना है कि समय समय पर नेताओं की जानकारी हम इकट्ठी करते हैं. इससे जनता को ये पता चलता है कि उनके चुने हुए प्रतिनिधि जनता के लिए कितने सजग और साथ ही जनता उनका रिपोर्ट कार्ड भी पढ़ लेती है.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की गहमागहमी के बीच एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) ने बुधवार को 15वीं विधानसभा के विधायकों के प्रदर्शन एवं कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया है. एडीआर और मध्यप्रदेश इलेक्शन वॉच ने सूचना के अधिकार के तहत ये जानकारी जुटाई है. इसके अनुसार मनोज चौधरी भाजपा, हुकुम सिंह कराडा कांग्रेस, सुरेंद्र पटवा भाजपा, कमलनाथ कांग्रेस, देव सिंह सरयाम भाजपा, डॉ. शिशुपाल यादव भाजपा ने एक भी सवाल सत्र के दौरान नहीं पूछा. सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले शीर्ष 5 विधायकों में विपक्ष के विधायक डॉ. हीरालाल अलावा भी हैं.

बीजेपी विधायकों के सवाल सबसे ज्यादा : वहीं, अमर सिंह चितरंगी भाजपा, कांतिलाल भूरिया, टामलाल सहारे, रनवीर जाटव कांग्रेस ने केवल एक सवाल पूछा. सत्रों के दौरान दो सवाल करने वाले विधायक हैं सुलोचना रावत, नारायण पटेल, कमलेश शाह, सुनीता पटेल कांग्रेस. रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर विधायकों ने सवाल पूछने के लिए शहरी विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के साथ राजस्व एवं स्कूल शिक्षा पर फोकस किया. भाजपा विधायकों ने अपने क्षेत्र के विकास पर ज्यादा सवाल किए तो कांग्रेस विधायकों ने भ्रष्टाचार सहित अन्य गड़बड़ियों को प्राथमिकता पर रखा. विधानसभा सत्रों के दौरान कुल 29 हजार 484 प्रश्न पूछे गए. कुल 140 बिल पेश किए गए. इनमें 127 बिल बहुमत के आधार पर पारित किए गए.

MP Assembly Session
विधायक रामपाल के सबसे ज्यादा सवाल

सबसे ज्यादा प्रश्न पूछने वाले :

  • रामपाल सिंह सिलवानी बीजेपी - 390
  • यशपाल सिंह मंदसौर बीजेपी - 387
  • डॉ. हीरालाल अलावा मनावर - 383
  • उमाकांत शर्मा सिरोज कांग्रेस - 381
  • राजेन्द्र पांडेय जावरा भाजपा -377

ये खबरें भी पढ़ें...

विधायक रामपाल ये बोले : सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले बीजेपी विधायक रामपाल सिंह का कहना कि जनता ने मुझे अपनी क्षेत्र की सेवा के लिए भेजा. विधानसभा में प्रश्न लगाकर जनता की समस्याओं का ध्यान रखता हूं और इससे जानकारी भी मिल जाती है. वहीं इलेक्शन वॉच की संयोजक रोली शिवहरे का कहना है कि समय समय पर नेताओं की जानकारी हम इकट्ठी करते हैं. इससे जनता को ये पता चलता है कि उनके चुने हुए प्रतिनिधि जनता के लिए कितने सजग और साथ ही जनता उनका रिपोर्ट कार्ड भी पढ़ लेती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.