भोपाल। कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचने और घरों मे रहने के लिए हर कोई अपील कर रहा है. वहीं एवरेस्ट फतह करने वाली मेघा परमार ने भी जनता से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग रखे, सेनेटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि संक्रमण से देश को समाज को और अपने परिवार को बचाने की जिम्मेदारी आपकी है.
लॉकडाउन के बाद भी हजारों लोग सड़कों पर उतर रहे हैं लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. भोपाल में ही अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ करीब 250 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं.