ETV Bharat / state

MP CM Rise Schools मध्यप्रदेश के 274 सीएम राइज स्कूलों में दो लाख से ज्यादा छात्रों ने लिया एडमिशन

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 5:48 PM IST

मध्य प्रदेश के 274 नवगठित सीएम राइज स्कूलों में अब तक कुल दो लाख 40 हजार से छात्रों ने दाखिला लिया है. राज्य सरकार इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि मान रही है. शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए इसी शैक्षणिक सत्र से सीएम राइज स्कूल शुरू किए गए हैं. दावा किया गया है कि इन स्कूलों में सभी आधुनिक सुविधाएं हैं. CM Rise Schools in MP, 2 lakh students enrol, CM Shivraj reviewed, Teachers got special training, 274 CM Rise Schools MP

CM Rise Schools in MP
मध्यप्रदेश में 274 सीएम राइज स्कूल

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सीएम राइज स्कूल शुरू किए गए हैं. इनके पास निजी संस्थानों के समान सुविधाएं हैं. सीएम शिवराज ने राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रदर्शन की समीक्षा की और सीएम राइज स्कूलों द्वारा प्राप्त प्रतिक्रिया पर संतोष व्यक्त किया. हालांकि इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, समग्र विकास करना और छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना एक बड़ी चुनौती है.

सीएम शिवराज ने की समीक्षा : समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार, शिक्षक और अभिभावक इस चुनौती को टीम भावना से लेंगे. चौहान ने कहा कि वह खुद सीएम राइज स्कूलों के छात्रों के शिक्षकों और अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए पत्र लिखेंगे. बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सीएम राइज स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम, अच्छी तरह से सुसज्जित पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और उच्च मानक सुविधाएं प्रदान की गई हैं.

क्या पूरा हो पाएगा 'मामा' का सपना ! 2022 में तैयार होने वाले सीएम राइज स्कूल पर चल रहीं सिर्फ चर्चाएं

टीचर्स को खास ट्रेनिंग मिली : बताया गया है कि इन स्कूलों के संचालन के लिए चयनित शिक्षकों, प्राचार्यों और उप प्रधानाचार्यों को प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया है. इन स्कूलों में मूल्य आधारित शिक्षा की जानकारी देने वाले थीम आधारित पेंटिंग और बोर्ड लगाए गए हैं. बैठक में एमपी स्कूल शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. CM Rise Schools in MP, 2 lakh students enrol, CM Shivraj reviewed, Teachers got special training

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सीएम राइज स्कूल शुरू किए गए हैं. इनके पास निजी संस्थानों के समान सुविधाएं हैं. सीएम शिवराज ने राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रदर्शन की समीक्षा की और सीएम राइज स्कूलों द्वारा प्राप्त प्रतिक्रिया पर संतोष व्यक्त किया. हालांकि इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, समग्र विकास करना और छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना एक बड़ी चुनौती है.

सीएम शिवराज ने की समीक्षा : समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार, शिक्षक और अभिभावक इस चुनौती को टीम भावना से लेंगे. चौहान ने कहा कि वह खुद सीएम राइज स्कूलों के छात्रों के शिक्षकों और अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए पत्र लिखेंगे. बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सीएम राइज स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम, अच्छी तरह से सुसज्जित पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और उच्च मानक सुविधाएं प्रदान की गई हैं.

क्या पूरा हो पाएगा 'मामा' का सपना ! 2022 में तैयार होने वाले सीएम राइज स्कूल पर चल रहीं सिर्फ चर्चाएं

टीचर्स को खास ट्रेनिंग मिली : बताया गया है कि इन स्कूलों के संचालन के लिए चयनित शिक्षकों, प्राचार्यों और उप प्रधानाचार्यों को प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया है. इन स्कूलों में मूल्य आधारित शिक्षा की जानकारी देने वाले थीम आधारित पेंटिंग और बोर्ड लगाए गए हैं. बैठक में एमपी स्कूल शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. CM Rise Schools in MP, 2 lakh students enrol, CM Shivraj reviewed, Teachers got special training

Last Updated : Aug 30, 2022, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.