भोपाल। मध्यप्रदेश में इस शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सीएम राइज स्कूल शुरू किए गए हैं. इनके पास निजी संस्थानों के समान सुविधाएं हैं. सीएम शिवराज ने राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रदर्शन की समीक्षा की और सीएम राइज स्कूलों द्वारा प्राप्त प्रतिक्रिया पर संतोष व्यक्त किया. हालांकि इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, समग्र विकास करना और छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना एक बड़ी चुनौती है.
सीएम शिवराज ने की समीक्षा : समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार, शिक्षक और अभिभावक इस चुनौती को टीम भावना से लेंगे. चौहान ने कहा कि वह खुद सीएम राइज स्कूलों के छात्रों के शिक्षकों और अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए पत्र लिखेंगे. बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सीएम राइज स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम, अच्छी तरह से सुसज्जित पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और उच्च मानक सुविधाएं प्रदान की गई हैं.
टीचर्स को खास ट्रेनिंग मिली : बताया गया है कि इन स्कूलों के संचालन के लिए चयनित शिक्षकों, प्राचार्यों और उप प्रधानाचार्यों को प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया है. इन स्कूलों में मूल्य आधारित शिक्षा की जानकारी देने वाले थीम आधारित पेंटिंग और बोर्ड लगाए गए हैं. बैठक में एमपी स्कूल शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. CM Rise Schools in MP, 2 lakh students enrol, CM Shivraj reviewed, Teachers got special training