भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून की वापसी शुरू हो गई है. उज्जैन से लेकर जबलपुर के ऊपरी उत्तरी हिस्से से मानसून शुक्रवार से वापसी कर चुका है. जो धीरे-धीरे प्रदेश के सभी हिस्सों से वापस लौट जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक 15 अक्टूबर के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. एक-दो दिन के अंदर न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के नीचे जा सकता है.
मौसम वैज्ञानिक शाह ने बताया कि अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है. वहीं बारिश को लेकर उन्होंने कहा कि इस वक्त कहीं पर भी बारिश नहीं हो रही है. पूरे प्रदेश में ही मौसम शुष्क बना हुआ है. राजधानी भोपाल के मौसम में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा है.