भोपाल। पिछले 24 घंटों में भोपाल, उज्जैन, इंदौर और होशंगाबाद संभाग के कई जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के 60 फीसदी हिस्सों में मानसून सक्रिय हो चुका है. बाकी बचे संभागों में 20-22 जून के आसपास मानसून सक्रिय होने की संभावना है. साथ ही अगले तीन से चार दिन बाद प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.
मध्यप्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग के मुताबिक शहडोल, सीधी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगोन, देवास और शाजापुर में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है, जबकि सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में बिजली चमकने और गिरने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने कहा कि मंगलवार को राजधानी भोपाल में मानसून प्रवेश कर चुका है, इस वक्त मानसून प्रदेश के 60 फीसदी हिस्से में सक्रिय है. उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग अभी बाकी हैं, हालांकि 19 जून के आसपास एक सिस्टम बनने जा रहा है, उसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में मानसून 20-22 जून तक सक्रिय हो जाएगा.
इस साल अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में तूफान आने के कारण मध्य प्रदेश में मानसून ने 4 दिन पहले ही दस्तक दे दिया है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में इस साल अच्छी बारिश होगी.