भोपाल। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में शनिवार को तेज बारिश की संभावना है. इसके चलते विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. हालांकि प्रशासन मौसम विभाग से मिली जानकारी के बाद से अलर्ट मोड पर है.
प्रदेश के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के बालाघाट, मंडला, टीकमगढ़, छतरपुर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, डिंडौरी, अनूपपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच में 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 15 जिलों के अलावा मौसम विभाग जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभागों के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.
MP में मानसून का डैम'चेक': 252 में से सिर्फ 12 फीसदी बांधों में 90 फीसदी पानी, 78 फीसदी अभी भी खाली
4 अगस्त तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में आज सामान्य से तेज बारिश हो सकती है. विभाग ने अलर्ट जारी करते हुये बताया कि पश्चिमी मध्य प्रदेश में 30 जुलाई से 4 अगस्त के दौरान भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. इसके अलावा 31 जुलाई से 3 अगस्त के दौरान लगातार तेज बारिश का अनुमान है.
ऑरेंज अलर्ट मतलब तैयार रहने की चेतावनी
ऑरेंज अलर्ट में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है. अब आप को खराब मौसम के लिए तैयार रहने की जरूरत है और इसके लिए आप तैयार हो जाएं. मौसम ऐसे करवट लेता है जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है. तब इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है. खराब मौसम के लिए यात्रा कामकाज और दूसरी गतिविधियों में तैयारी रखने की जरूरत होती है.