भोपाल। देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस साल जमकर बारिश हुई है. वहीं आने वाले समय में कुछ दिन और बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं. इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी आने वाले पांच दिनों तक बारिश के आसार बन रहे हैं. जिसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक आने वाले दिनों में उत्तराखंड, पूर्वी यूपी, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तमिलनाडु , पुड्डुचेरी और केरल में जमकर मेघा बरसेंगे. यहां मध्यम से भारी बारिश तक होने के आसार हैं
मप्र में भी बारिश के लिए अलर्ट
मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज हल्की से सामान्य बारिश का अनुमान है. दरअसल, प्रदेश में इस समय अलग-अलग स्थानों पर चार वेदर सिस्टम सक्रिय हैं. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि वेदर सिस्टम राजस्थान की तरफ खिसक सकता है. इस दौरान एमपी के अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है.
Weather Updates: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अनुमान, जानें अपने प्रदेश का हाल
कब जारी होती है ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी
ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) में मध्यम से भारी बारिश (Rain) के लिए चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग (Meteorological Department), ऑरेंज अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है. अब आपको खराब मौसम के लिए तैयार रहने की जरूरत है और इसके लिए आप तैयार हो जाएं. मौसम ऐसे करवट लेता है जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है. तब इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है. खराब मौसम के लिए यात्रा कामकाज और दूसरी गतिविधियों में तैयारी रखने की जरूरत होती है