भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश (Rain) का सिलसिला शुरू हो चुका है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, प्रदेश (MP) में बारिश का दौर अगले 2-3 दिन तक इसी तरह जारी रह सकता है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 25 जिलों में तेज बारिश (Havy Rain) दर्ज की गई. इसी प्रकार भोपाल (Bhopal), रतलाम (Ratlam), सीधी (Sidhi), उमरिया (Umaria) और जबलपुर (Jabalpur) समेत कई अन्य जिलों में बारिश (rain in mp) दर्ज की गई.
महाराष्ट्र में यहां हो सकती है मूसलाधार बारिश
आज मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में ज्यादा बारिश की चेतावनी दी गई है. विदर्भ, मराठवाडा समेत मध्य महाराष्ट्र में बारिश शुरू हो चुकी है. मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, नासिक, औरंगाबाद, धुले, नंदुरबार, जलगांव, जालना, बुलढाणा, वाशिम, वर्धा और चंद्रपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी के इन जिले में बारिश का अलर्ट
इसके अलावा, मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 2 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जहांगीराबाद (Jahangirabad), अनूपशहर (Anupshahar), शिकारपुर (Shikarpur), पहासू (Pahasu), देबाई (Dibai), नरौरा (Narora), अतरौली (Atrauli), खैर, अलीगढ़ (Aligarh), राया, मथुरा (Mathura), टूंडला, आगरा (Agra) (यूपी) के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की रुक-रुक कर बारिश का अनुमान जताया है.
एमपी के इन जिलो में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 24 घंटे में दतिया, भिंड और मुरैना में भारी बारिश (Rain) का अनुमान जताया है. ऐसे में विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा शहडोल, डिंडौरी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ, निवाडी, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुरकलां, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ, होशंगाबाद, बैतूल, खरगौन, शाजापुर, आगर और मंदसौर जिले में भी भारी बारिश का अनुमान है.
इन जिलों में भी बारिश का अनुमान
इसके अलावा विभाग (Meteorological Department) ने भोपाल (Rain in bhopal), इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.
दो-तीन दिन जारी रहेगी बारिश
मौसम विज्ञानी पीके साहा (Meteorologist PK Saha) के मुताबिक, वेदर सिस्टम वर्तमान में उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे लगे मध्यप्रदेश पर अवदाब के रूप में सक्रिय है. इसके अलावा मानसून ट्रफ नलिया, गुजरात, इंदौर, होशंगाबाद से छत्तीसगढ़, ओडीशा से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से अगले दो-तीन दिन प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश (Rain) होने की संभावना है.
कब जारी होती है ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी
ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) में मध्यम से भारी बारिश (Rain) के लिए चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग (Meteorological Department), ऑरेंज अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है. अब आपको खराब मौसम के लिए तैयार रहने की जरूरत है और इसके लिए आप तैयार हो जाएं. मौसम ऐसे करवट लेता है जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है. तब इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है. खराब मौसम के लिए यात्रा कामकाज और दूसरी गतिविधियों में तैयारी रखने की जरूरत होती है.