भोपाल। प्रदेश में मानसून का असर कम होते ही गर्मी का एहसास होने लगा है. ग्वालियर संभाग के जिलों को छोड़कर पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद और उज्जैन संभाग के जिलों के कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ सामान्य बारिश दर्ज हुई है. प्रदेश में फिलहाल, मानसून सामान्य स्थिति में पहुंच गया है. जिसके चलते लोगों को दिन में तपिश भरी धूप का सामना करना पड़ता है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है.
सामान्य बारिश का अनुमान
प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते में सामान्य बारिश का अनुमान है. राज्य में आगामी दो दिनों तक तेज बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं, हालांकि लोकल सिस्टम के चलते कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान जिले में बारिश की हल्की-फुल्की बूंदे दर्ज की गई हैं. फिलहाल, बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
यहां तापमान में बढ़ोतरी
फिलहाल, प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजधानी का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जोकि सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के अनुसार, आने वाले 2 से 3 दिनों में उज्जैन और भोपाल संभाग में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिसके चलते उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को होगा. वहीं, ग्वालियर संभाग लगातार पिछले 11 दिनों से तपे जा रहा है. ग्वालियर जिले में तापमान पिछले 11 दिनों से 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है. जोकि आने वाले 1 हफ्ते और इसी तरह के रहने के आसार हैं.
गुजरात से सटे जिलों में बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राजस्थान और गुजरात के नजदीक चक्रवात बना हुआ है. जिसके चलते गुजरात से लगे हुए जिले अलीराजपुर, झाबुआ, श्योपुर जिले में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून से अधिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में बारिश हो रही है, जोकि आने वाले 2 से 3 दिनों तक इसी तरह जारी रहेगी. वहीं, रीवा जिले के ऊपर भी एक सामान्य चक्रवात बना हुआ है. जिसके चलते सामान्य बारिश रीवा और शहडोल जिलों में भी देखने को मिल रही है.
इन जिलों में बारिश दर्ज हुई
खजुराहो 31 मिमी, इंदौर 25 मिमी, भोपाल 9 मिमी, धार 4 मिमी, रतलाम 2 मिमी, जबलपुर 3 मिमी, भोपाल शहर 1 मिमी, नरसिंहपुर 7 मिमी, सिवनी 18 मिमी रहा.
जून महीने में अब तक कितनी बारिश
राजधानी में इस बार मानसून की खास मेहरबानी रही. अच्छी बात ये रही कि बीते 3 दिन में ही जून के कोटे 5.05 इंच की करीब 50 फीसदी बारिश हो गई. भोपाल में अब तक 10.98 इंच बारिश हो चुकी है. बीते 13 जून को शहर में पहुंचे मानसून की रफ्तार अब थमने लगी है. यहां बीते दिन में 4.18 इंच बारिश दर्ज की गई है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछले 3 दिन में भी 4.18 इंच पानी गिरा है.
जानें कब की जाती है मानसून की घोषणा
मध्य प्रदेश में सामान्य मानसून 20 जून तक पहुंचता है, जो पिछले सालों की तुलना मे 10 दिन पहले सक्रिय हुआ है. मौसम वैज्ञानिक इसका कारण, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में लगातार सक्रिय हो रहे मानसून को मान रहे हैं. बता दें कि मानसून की घोषणा बादलों की स्थिति हवा और अन्य स्टेशनों पर होने वाली बारिश के साथ टर्फ के आधार पर की जाती है.