ETV Bharat / state

Weather Update: जुलाई के पहले हफ्ते में सामान्य बारिश के आसार - भोपाल न्यूज

मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई के पहले हफ्ते में सामान्य बारिश का अनुमान है. फिलहाल, अगले दो दिनों यहां तेज बारिश के आसार नहीं दिख रहे है. हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.

Weather Update
वेदर अपडेट्स
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 11:08 AM IST

Updated : Jun 28, 2021, 11:31 AM IST

भोपाल। प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते मे सामान्य बारीश का अनुमान है. राज्य में आगामी दो दिनों तक तेज बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं, हालांकि लोकल सिस्टम के चलते कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान जिले में बारिश की हल्की-फुल्की बूंदे दर्ज की गई हैं. फिलहाल, बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.


यूपी-बिहार की तरफ खिसका मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, पानी भरे बादल उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर बढ़ गए हैं. ऐसे में अब मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसान बादलों की बेरुखी से चिंतित हैं. दरअसल, किसानों को बारिश का इंतजार इसलिए भी है क्योंकि ये समय फसल की बुवाई का है. बुवाई के सीजन में बारिश नहीं होने से किसान ट्यूबवेल और अन्य संसाधनों की सहायता से खेतों को सींच रहे हैं.

सामान्य बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते में हल्कि बरिश देखने को मिलेगी. फिलहाल, तेज बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं.

बीते 24 घंटे में कहां हुई बारिश
मध्यप्रदेश के शाजापुर में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि रातलाम 7.6 मिमी, धार 11 मिमी, खरगोन 7 मिमी,दमोह 2 मिमी, मंडला 2 मिमी, मलाजखण्ड 25 मिमी सहित पचमढ़ी में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

बारिश का टोटका! इंद्रदेव को मनाने के लिए निकाली जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा

जून महीने में अब तक कितनी बारिश
राजधानी में इस बार मानसून की खास मेहरबानी रही. अच्छी बात ये रही कि बीते 3 दिन में ही जून के कोटे 5.05 इंच की करीब 50 फीसदी बारिश हो गई. भोपाल में अब तक 10.98 इंच बारिश हो चुकी है. बीते 13 जून को शहर में पहुंचे मानसून की रफ्तार अब थमने लगी है. यहां बीते दिन में 4.18 इंच बारिश दर्ज की गई है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछले 3 दिन में भी 4.18 इंच पानी गिरा है.

जानें कब की जाती है मानसून की घोषणा
मध्य प्रदेश में सामान्य मानसून 20 जून तक पहुंचता है, जो पिछले सालों की तुलना मे 10 दिन पहले सक्रिय हुआ है. मौसम वैज्ञानिक इसका कारण, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में लगातार सक्रिय हो रहे मानसून को मान रहे हैं. बता दें कि मानसून की घोषणा बादलों की स्थिति हवा और अन्य स्टेशनों पर होने वाली बारिश के साथ टर्फ के आधार पर की जाती है.

भोपाल। प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते मे सामान्य बारीश का अनुमान है. राज्य में आगामी दो दिनों तक तेज बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं, हालांकि लोकल सिस्टम के चलते कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान जिले में बारिश की हल्की-फुल्की बूंदे दर्ज की गई हैं. फिलहाल, बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.


यूपी-बिहार की तरफ खिसका मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, पानी भरे बादल उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर बढ़ गए हैं. ऐसे में अब मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसान बादलों की बेरुखी से चिंतित हैं. दरअसल, किसानों को बारिश का इंतजार इसलिए भी है क्योंकि ये समय फसल की बुवाई का है. बुवाई के सीजन में बारिश नहीं होने से किसान ट्यूबवेल और अन्य संसाधनों की सहायता से खेतों को सींच रहे हैं.

सामान्य बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते में हल्कि बरिश देखने को मिलेगी. फिलहाल, तेज बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं.

बीते 24 घंटे में कहां हुई बारिश
मध्यप्रदेश के शाजापुर में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि रातलाम 7.6 मिमी, धार 11 मिमी, खरगोन 7 मिमी,दमोह 2 मिमी, मंडला 2 मिमी, मलाजखण्ड 25 मिमी सहित पचमढ़ी में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

बारिश का टोटका! इंद्रदेव को मनाने के लिए निकाली जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा

जून महीने में अब तक कितनी बारिश
राजधानी में इस बार मानसून की खास मेहरबानी रही. अच्छी बात ये रही कि बीते 3 दिन में ही जून के कोटे 5.05 इंच की करीब 50 फीसदी बारिश हो गई. भोपाल में अब तक 10.98 इंच बारिश हो चुकी है. बीते 13 जून को शहर में पहुंचे मानसून की रफ्तार अब थमने लगी है. यहां बीते दिन में 4.18 इंच बारिश दर्ज की गई है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछले 3 दिन में भी 4.18 इंच पानी गिरा है.

जानें कब की जाती है मानसून की घोषणा
मध्य प्रदेश में सामान्य मानसून 20 जून तक पहुंचता है, जो पिछले सालों की तुलना मे 10 दिन पहले सक्रिय हुआ है. मौसम वैज्ञानिक इसका कारण, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में लगातार सक्रिय हो रहे मानसून को मान रहे हैं. बता दें कि मानसून की घोषणा बादलों की स्थिति हवा और अन्य स्टेशनों पर होने वाली बारिश के साथ टर्फ के आधार पर की जाती है.

Last Updated : Jun 28, 2021, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.