ETV Bharat / state

बिहार में बरसात से बहार...MP, UP और राजस्थान में मानसून का इंतजार, हीट वेव से हाल-बेहाल - मध्य प्रदेश में मानसून

देश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में मानसून का इंतजार हो रहा है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान और नॉर्थ-वेस्ट एमपी में दोबारा गर्मी बढ़ने लगी है. कई जगहों तो अब लू चलने की भी संभावना जताई जा रही है.

NO RAIN IN MP
MP, UP और राजस्थान में मानसून का इंतजार
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 9:18 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद अब सिस्टम थोड़ा कमजोर हो गया है. प्रदेश के कुछ जिलों में जरूर थोड़ी बारिश हो रही है, लेकिन नॉर्थ-वेस्ट एमपी में दोबारा गर्मी बढ़ने लगी है. प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों में लू चलने की भी संभावना जताई गई है. यही स्थिति यूपी और राजस्थान की भी है, दोनों राज्यों में मानसून का इंतजार किया जा रहा है. बिहार में तस्वीर बिलकुल उलट है, प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है.

देश के कई राज्यों में पड़ रही गर्मी

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, यूपी और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में लगातार गर्मी पड़ रही है. उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में तो लू तक चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. निचले स्तरों पर पाकिस्तान से उत्तर-पश्चिम भारत की ओर शुष्क पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तरी राज्यों के अलग-थलग हिस्सों में गर्म हवाएं चल रही हैं. हालांकि संभावना है कि इन क्षेत्रों में भी जल्द ही सिस्टम एक्टिव हो जाएगा.

मध्य प्रदेश में अब तक बारिश

मध्यप्रदेश में एक जून से 25 जून तक सामान्य से 79 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. हालांकि, धार, अलीराजपुर, बड़वानी और खरगोन जिले में अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है. बारिश के लोग अब टोना टोटका का सहारा ले रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर अच्छी बारिश नहीं हुई तो किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

10 जुलाई तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 10 जुलाई तक तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं. तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने के भी आसार हैं. 10 जुलाई के बाद ही मानसून ग्वालियर चंबल संभाग में एक्टिव होने के संभावना है, तब तक तेज लू और बढ़ते तापमान का एहसास लोगों को करना ही पड़ेगा, इस दौरान उमस भी रहेगी. हालांकि बादल जरूर देखने को मिलेंगे पर बारिश के आसार कम ही मौसम विभाग को नजर आ रहा है.

ग्वालियर में सबसे ज्यादा तापमान

ग्वालियर चंबल का तापमान 12 दिनों से 44 डिग्री के आसपास बना हुआ है. जिसके चलते गर्मी और लू चल रही है. जिसका रहवासियों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने जुलाई में तेज बारिश के बदले लू से बचने का अलर्ट जारी किया है. इसका कारण पाकिस्तान व राजस्थान की तरफ से चल रही गर्म हवाएं हैं, जो यहां का तापमान बढ़ा रही हैंं.

Weather Report: एमपी में लू से बचने का अलर्ट जारी, ग्वालियर सबसे गर्म शहर

बिहार में बरसात से बहार

बिहार में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश से शिवहर की बागमती नदी उफान पर हैं. बागमती का जलस्तर 61.86 मीटर बढ़ गया है. बागमती किनारे के गांव बेलवा, नरकटिया, इनरवा, मोहरी, कोलसो एवं मुटनाजे गांव में पानी घुसने की आशंका को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है. ग्रामीण अपने सामान और जरूरत के कागजात को सुरक्षित करने एवं सुरक्षित स्थान की तलाश में लगे हुए हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद अब सिस्टम थोड़ा कमजोर हो गया है. प्रदेश के कुछ जिलों में जरूर थोड़ी बारिश हो रही है, लेकिन नॉर्थ-वेस्ट एमपी में दोबारा गर्मी बढ़ने लगी है. प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों में लू चलने की भी संभावना जताई गई है. यही स्थिति यूपी और राजस्थान की भी है, दोनों राज्यों में मानसून का इंतजार किया जा रहा है. बिहार में तस्वीर बिलकुल उलट है, प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है.

देश के कई राज्यों में पड़ रही गर्मी

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, यूपी और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में लगातार गर्मी पड़ रही है. उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में तो लू तक चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. निचले स्तरों पर पाकिस्तान से उत्तर-पश्चिम भारत की ओर शुष्क पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तरी राज्यों के अलग-थलग हिस्सों में गर्म हवाएं चल रही हैं. हालांकि संभावना है कि इन क्षेत्रों में भी जल्द ही सिस्टम एक्टिव हो जाएगा.

मध्य प्रदेश में अब तक बारिश

मध्यप्रदेश में एक जून से 25 जून तक सामान्य से 79 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. हालांकि, धार, अलीराजपुर, बड़वानी और खरगोन जिले में अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है. बारिश के लोग अब टोना टोटका का सहारा ले रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर अच्छी बारिश नहीं हुई तो किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

10 जुलाई तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 10 जुलाई तक तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं. तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने के भी आसार हैं. 10 जुलाई के बाद ही मानसून ग्वालियर चंबल संभाग में एक्टिव होने के संभावना है, तब तक तेज लू और बढ़ते तापमान का एहसास लोगों को करना ही पड़ेगा, इस दौरान उमस भी रहेगी. हालांकि बादल जरूर देखने को मिलेंगे पर बारिश के आसार कम ही मौसम विभाग को नजर आ रहा है.

ग्वालियर में सबसे ज्यादा तापमान

ग्वालियर चंबल का तापमान 12 दिनों से 44 डिग्री के आसपास बना हुआ है. जिसके चलते गर्मी और लू चल रही है. जिसका रहवासियों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने जुलाई में तेज बारिश के बदले लू से बचने का अलर्ट जारी किया है. इसका कारण पाकिस्तान व राजस्थान की तरफ से चल रही गर्म हवाएं हैं, जो यहां का तापमान बढ़ा रही हैंं.

Weather Report: एमपी में लू से बचने का अलर्ट जारी, ग्वालियर सबसे गर्म शहर

बिहार में बरसात से बहार

बिहार में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश से शिवहर की बागमती नदी उफान पर हैं. बागमती का जलस्तर 61.86 मीटर बढ़ गया है. बागमती किनारे के गांव बेलवा, नरकटिया, इनरवा, मोहरी, कोलसो एवं मुटनाजे गांव में पानी घुसने की आशंका को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है. ग्रामीण अपने सामान और जरूरत के कागजात को सुरक्षित करने एवं सुरक्षित स्थान की तलाश में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.