ETV Bharat / state

20 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, अधिसूचना हुई जारी

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 1:33 AM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा. मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में कोरोना वायरस से बचाव के सभी इंतजाम किए जाएंगे.

File photo assembly
फाइल फोटो विधानसभा भवन

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक सिर्फ पांच दिनों के लिए यह सत्र चलेगा. मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में कोरोना वायरस से बचाव के सभी इंतजाम किए जाएंगे. पांच दिवसीय मानसून सत्र के दौरान सिर्फ महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे. वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं मानसून सत्र में शिवराज सरकार अपना पहला बजट भी बिना चर्चा के पेश कर सकती है.

Bulletin
समाचार

विधानसभा सचिवालय के अपर सचिव मुकेश मिश्रा द्वारा जारी की गई सूचना में बताया गया है कि पांच दिवसीय सत्र सोमवार दिनांक 20 जुलाई से शुरु होगा. पांच दिवसीय इस सत्र में पांच बैठके आयोजित की जाएगी. जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे.

इस सत्र हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधायकों की सूचना 24 जून तक और अशासकीय संकल्पों की सूचना 9 जुलाई तक प्राप्त की जाएगी. जबकि स्थगन प्रस्ताव ध्यानाकर्षण और नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में दिनांक 14 जुलाई से कार्यालय समय में प्राप्त की जाएंगी. बता दें कि 15 विधानसभा का ये सातवां सत्र होगा.

बता दें कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना स्थिति की चल रही है, उसे देखते हुए विधानसभा सत्र को लेकर अभी कुछ असमंजस की स्थिति भी बरकरार है. राजधानी भोपाल में अगर संक्रमण लगातार बढ़ता गया तो विधानसभा सत्र को टाला भी जा सकता है. हालांकि अधिसूचना जारी होने के बाद विधानसभा में 20 जुलाई से प्रारंभ होने वाले सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अधिसूचना जारी होने के बाद अब विधायक अपने प्रश्न विधानसभा सचिवालय में सम्मिलित कर सकते हैं.

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक सिर्फ पांच दिनों के लिए यह सत्र चलेगा. मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में कोरोना वायरस से बचाव के सभी इंतजाम किए जाएंगे. पांच दिवसीय मानसून सत्र के दौरान सिर्फ महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे. वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं मानसून सत्र में शिवराज सरकार अपना पहला बजट भी बिना चर्चा के पेश कर सकती है.

Bulletin
समाचार

विधानसभा सचिवालय के अपर सचिव मुकेश मिश्रा द्वारा जारी की गई सूचना में बताया गया है कि पांच दिवसीय सत्र सोमवार दिनांक 20 जुलाई से शुरु होगा. पांच दिवसीय इस सत्र में पांच बैठके आयोजित की जाएगी. जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे.

इस सत्र हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधायकों की सूचना 24 जून तक और अशासकीय संकल्पों की सूचना 9 जुलाई तक प्राप्त की जाएगी. जबकि स्थगन प्रस्ताव ध्यानाकर्षण और नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में दिनांक 14 जुलाई से कार्यालय समय में प्राप्त की जाएंगी. बता दें कि 15 विधानसभा का ये सातवां सत्र होगा.

बता दें कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना स्थिति की चल रही है, उसे देखते हुए विधानसभा सत्र को लेकर अभी कुछ असमंजस की स्थिति भी बरकरार है. राजधानी भोपाल में अगर संक्रमण लगातार बढ़ता गया तो विधानसभा सत्र को टाला भी जा सकता है. हालांकि अधिसूचना जारी होने के बाद विधानसभा में 20 जुलाई से प्रारंभ होने वाले सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अधिसूचना जारी होने के बाद अब विधायक अपने प्रश्न विधानसभा सचिवालय में सम्मिलित कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.