भोपाल। देश के कई हिस्सों में बारिश ने तबाही मचा रखी है, नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं मध्य प्रदेश में भी मॉनसून ने प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय मॉनसून की चपेट में है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में रीवा, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश में 18 प्रतिशत और पश्चमी मध्य प्रदेश में 8 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश भिंड में दर्ज की गई है और सबसे कम बारिश खंडवा और खरगौन में दर्ज हुई है.
एमपी में जारी ऑरेंज-येलो अलर्ट: एमपी में आज भी कई जिलो में भारी बारिश के ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किए गए हैं. मध्यप्रदेश में मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि वर्तमान में एक टर्फ लाइन जो कि राजस्थान के जैसलमेर शिवपुरी सीधी होते हुए गुजर रही है और इसके साथ ही राजस्थान के ऊपर भी एक साइक्लोन सिस्टम एक्टिव है. साथ ही इन दोनों को अरब सागर से नमी मिल रही है. जिसके चलते प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. आज भी प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं आज भोपाल, रीवा, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, सागर, इंदौर, ग्वालियर, चम्बल, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
यहां पढ़ें... |
कई जिलों में भारी बारिश की संभावना: मध्यप्रदेश मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी और श्योपुरकलां में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही भोपाल राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग का कहना है कि "प्रदेश में अभी अगले 2 दिनों में एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है. जिसकी वजह से प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक लगातार बारिश का दौर बना रहेगा.