भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय ना होने की वजह से अभी प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश नहीं हो रही है. ना ही अभी अगले 2 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना दिख रही है. हालांकि दक्षिणी गुजरात में भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बने हुए हैं, इसे बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के कारण गुरुवार से इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन में मध्यम गति से बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही रीवा, शहडोल आदि क्षेत्रों में भी कुछ-कुछ जगहों पर बारिश दर्ज की गई है, लेकिन यह बारिश बहुत भारी नहीं बल्कि मध्यम गति से होगी. ऐसे में पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है.
कुछ दिनों में एक्टिव होगा नया स्ट्रांग सिस्टम: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक "आने वाले 2 से 3 दिनो में एक नया स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है. जिसके प्रभाव से इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में एक बार फिर से भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसका प्रभाव भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी देखने को मिलेगा. इसके साथ ही रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में कहीं भी बहुत भारी बारिश की आशंका नहीं है, लेकिन कुछ जिलों को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार इंदौर संभाग से जिलों धार, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, झाबुआ और अलीराजपुर इत्यादि जगह पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही देवास, उज्जैन, रतलाम, आगर, मंदसौर, छिंदवाड़ा, बैतूल, अशोकनगर, गुना, सिवनी, शिवपुरी और विदिशा व सागर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि प्रदेश में अगले 24 घंटों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन शाम के वक्त मौसम में बदलाव संभव है. गर्म हवाओं ऊपर की ओर जाने की वजह से शाम के समय मौसम में बदलाव देखा जा सकता है और अनेक स्थानों पर इसकी वजह से हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है.