भोपाल। मध्यप्रदेश को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 2 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी के कारण अगले तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है. शनिवार को 25 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और हल्की बौछार की संभावना जताई गई थी.
हल्की बौछारें पड़ेंगी : मौसम विभाग के अनुसार चंबल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के साथ दतिया और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. इसके अलावा जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवा 30/40 किमी प्रति घंटाचंबल, रीवा, सागर संभाग के साथ नर्मदापुरम और दतिया जिले में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने के आसार हैं.
कुछ संभागों में हल्की बारिश : प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल, साागर, ग्वालियर, चंबल संभागो के जिलों में हल्की बारिश हुई. 25 जिलों में गरज चमक के साथ बौछार के आसार हैं.पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दतिया में 2.6, नौगांव में 2.4, खजुराहो में 2, दमोह में 1, सतना में 0.3, ग्वालियर में 0.2 मिलीमीटर और जबलपुर में बूंदाबांदी हुई. धमाकेदार आगाज करने वाला प्री मानसून जबलपुर, सागर, रीवा, ग्वालियर-चंबल में अटक गया है. भोपाल में बादल तो आए, लेकिन सिर्फ बूंदाबांदी ही कर सके. इंदौर, उज्जैन को अब भी प्री-मानसून की बौछारों का इंतजार है. अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के कुछ ही हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होगी.
(Monsoon entry in MP after 15th June) (Good rain expected till 22nd June)