भोपाल। छोला थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी के साथ काम करने वाली महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
राजधानी में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में जैसे तथ्य सामने आएंगे, उसी तरह कार्रवाई की जाएगी. बताया ये भी जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है और घरवालों के दबाव के चलते महिला ने मामला दर्ज कराया है.