ETV Bharat / state

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस को चकमा देकर दिन में हुआ फरार, 12 घंटे बाद फिर गिरफ्तार - Bhopal Kohefija Police Station Area

भोपाल के कोहेफिजा थाना से अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसके बाद देर रात पुलिस ने आरोपी को फिर गिरफ्तार कर लिया है. अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Bhopal
Bhopal
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 8:13 AM IST

भोपाल| राजधानी के कोहेफिजा थाने से अपहरण, दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर गुरुवार सुबह फरार हो गया था, पुलिस थाने से आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस सकते में आ गई थी. मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो सभी थाना स्टाफ को जमकर फटकार भी लगी. 12 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार देर रात आरोपी को गांधीनगर क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. देर रात ही आरोपी का हमीदिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया है.

बता दें कि आरोपी का नाम राजा उर्फ बच्चा उर्फ इकबाल है जो राजधानी के बाजपेयी नगर शाहजहांनाबाद क्षेत्र में रहता है और इस क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश भी है, जिसके ऊपर पहले से ही अपहरण, बलात्कार ,मारपीट , अवैध हथियार रखने जैसे मामले पहले से दर्ज हैं. शाहजहांनाबाद क्षेत्र में ही रहने वाली एक युवती के द्वारा कुछ दिनों पहले आरोपी राजा के खिलाफ अपहरण कर बलात्कार और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था मुखबिर से सूचना के आधार पर बुधवार शाम को हरिपुर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.

गुरुवार सुबह उसे न्यायालय में पेश किया जाना था, लेकिन अचानक ही आरोपी के द्वारा उल्टी होने और घबराहट होने की शिकायत पुलिस से की गई, जिसे देखते हुए पुलिसकर्मियों ने उसे कुछ देर के लिए लॉकअप से बाहर लाकर एचसीएम रूम में हथकड़ी लगाकर बैठा दिया था हथकड़ी का दूसरा हिस्सा रेलिंग में बंधा हुआ था उसी दौरान मौका देख कर आरोपी ने हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया और वहां से फरार हो गया .

आरोपी के फरार होने की खबर मिलते ही उच्च अधिकारी भी थाने पहुंच गए थे और लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई गई. इसके बाद पुलिस पूरी सरगर्मी के साथ आरोपी की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने आरोपी को देर रात राजधानी के गांधीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है, रात में ही हमीदिया अस्पताल में आरोपी का मेडिकल कराया गया है. इसके बाद उसे दोबारा थाने के लॉकअप में बंद किया गया है आज उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा अब आरोपी के खिलाफ थाने से भागने पर भी मामला दर्ज किया है जाएगा .

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.