भोपाल।देशभर में मोबाइल की ऑनलाइन बिक्री ने ऑफलाइन स्टोर संचालकों के व्यापार को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है, जिससे मोबाइल विक्रेताओं में खासी नाराजगी है. इसके विरोध में मोबाइल डीलर एसोसिएशन ने राजधानी के बिट्टन मार्केट से एमपी नगर तक काले कपड़े पहन कर रैली निकाली और विरोध जताया.
मोबाइल डीलर का आरोप है की ऑनलाइन बिक्री होने की वजह से दुकानों पर माल नहीं बिक रहा है. जो मोबाइल शॉप पर दस हजार का है वह ऑनलाइन कम कीमत में बेचा जा रहा है, जिसके चलते ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहे हैं, जिससे मार्केट ठंडा पड़ गया है.
मोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि ग्राहकों में बढ़ते ऑनलाइन खरीदारी के रुझान से त्योहारों के मौके पर ऑफलाइन दुकानदारों का व्यापार अब तक तेजी नहीं पकड़ पाया है. मोबाइल के थोक विक्रेताओं के अनुसार मोबाइल की ऑनलाइन बिक्री में पहले की अपेक्षा 50 से 70 से अधिक गिरावट आई है.
कंपनियों ने प्रतिस्पर्धा के चलते विभिन्न वेबसाइट पर मोबाइल के दाम काफी घटा दिए हैं. आधिकारिक कॉमर्स वेबसाइट पर ऑफर के कारण ग्राहक ऑफलाइन स्टोर से प्रोडक्ट खरीदने की बजाय ऑनलाइन खरीदना पसंद कर रहा है, जिससे मोबाइल कंपनियों को खासा नुकसान हो रहा है.