भोपाल। रेल मंडल भोपाल ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई योजना शुरू की है. अब मोबाइल डिस्चार्ज होने के बाद चार्जिंग की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी. भोपाल रेवले स्टेशन पर मोबाइल चार्जिंग एटीएम लगाया गया है. जिसके जरिए यात्री 10 रूपए देकर मोबाइल चार्ज कर सकते हैं.
मोबाइल चार्जिंग एटीएम से मोबाइल चार्ज करने के लिए यात्रियों को 10 रूपए चुकाने होंगे. हालांकि, इसकी एक समय सीमा तय की गई है, जिसमें आप सिर्फ एक घंटे तक मोबाइल चार्ज कर सकते हैं. वहीं मोबाइल की सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं. इस मशीन में 20 लॉकर दिए गए हैं, जो लॉकर खाली होगा, उसमें क्लिक करते ही लॉकर खुल जाएगा और आप उसमें मोबाइल रख सकते हैं.
बता दें कि अगर आपने एक घंटे बाद भी मोबाइल चार्जिंग से नहीं निकाला तो 10 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज लगेगा. पेमेंट करने के बाद जब आप पेमेंट स्लिप पर लगे बार कोड को मशीन में स्कैन करेंगे. तभी लॉकर खुलेगा.