ETV Bharat / state

बजट से एक दिन पहले हाईटेक हुए विधायक - MLAs became hi-tech before the presentation of the budget

आज मध्यप्रदेश का बजट पेश होने वाला है. लेकिन इससे पहले विधायक अब हाईटेक हो गए हैं. कल यानी सोमवार को दो विधायक वर्चुअल जुड़े और उन्होंने सदन में सवाल किए. जिसके बाद संबधित मंत्री ने दिए.

Madhya Pradesh Legislative
मध्यप्रदेश विधानसभा
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 2:06 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक और विधानसभा दोनों हाईटेक होते जा रहे हैं. सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान दो विधायकों ने वर्चुअल जुड़कर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया. इस दौरान एक विधायक ने वर्चुअल जुड़कर मंत्री से मंत्री से जवाब मांगा. सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान विधायक नारायण सिंह पट्टा और अशोक मर्सकोले विधानसभा की कार्रवाई में वर्चुअल रूप से शामिल हुए. इस दौरान विधायक नारायण सिंह ने अपने जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्राचार्य की पदस्थापना को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि गलत तरीकों से नियमों से छेड़छाड़ कर प्राचार्य शर्मा को पदस्थ किया गया है. विधायक के सवाल पर मंत्री मीना सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि इसकी जांच करवा ली जाएगी. वह हाईकोर्ट के स्टे पर यहां पर अभी पदस्थ हैं और यदि नियम के विरुद्ध प्रस्थापना है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
MP Budget 2021: मंगल को 'मंगलकारी' डिजिटल बजट

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की सरहाना

वहीं वर्चुअल में शामिल हुए विधायक अशोक मर्सकोले ने भी सदन में मंत्री मीना सिंह से सवाल करते हुए अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति बस्ती विकास योजना के तहत राशि आवंटन में जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव को शामिल नहीं किए जा रहे पर सवाल किया. जिस पर मंत्री ने जबाव देते हुए कहा इस संबंध में कोई प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और यदि होती है तो उस पर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी. सदन की कार्रवाई में शामिल दोनों विधायकों को लेकर गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ये नया प्रयोग शुरू हुआ है. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष को बधाई कि हमारे विधायक हाईटेक होते जा रहे हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक और विधानसभा दोनों हाईटेक होते जा रहे हैं. सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान दो विधायकों ने वर्चुअल जुड़कर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया. इस दौरान एक विधायक ने वर्चुअल जुड़कर मंत्री से मंत्री से जवाब मांगा. सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान विधायक नारायण सिंह पट्टा और अशोक मर्सकोले विधानसभा की कार्रवाई में वर्चुअल रूप से शामिल हुए. इस दौरान विधायक नारायण सिंह ने अपने जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्राचार्य की पदस्थापना को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि गलत तरीकों से नियमों से छेड़छाड़ कर प्राचार्य शर्मा को पदस्थ किया गया है. विधायक के सवाल पर मंत्री मीना सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि इसकी जांच करवा ली जाएगी. वह हाईकोर्ट के स्टे पर यहां पर अभी पदस्थ हैं और यदि नियम के विरुद्ध प्रस्थापना है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
MP Budget 2021: मंगल को 'मंगलकारी' डिजिटल बजट

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की सरहाना

वहीं वर्चुअल में शामिल हुए विधायक अशोक मर्सकोले ने भी सदन में मंत्री मीना सिंह से सवाल करते हुए अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति बस्ती विकास योजना के तहत राशि आवंटन में जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव को शामिल नहीं किए जा रहे पर सवाल किया. जिस पर मंत्री ने जबाव देते हुए कहा इस संबंध में कोई प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और यदि होती है तो उस पर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी. सदन की कार्रवाई में शामिल दोनों विधायकों को लेकर गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ये नया प्रयोग शुरू हुआ है. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष को बधाई कि हमारे विधायक हाईटेक होते जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.