ETV Bharat / state

'मंदिर-मस्जिद के नाम पर देश बांटना चाहती है BJP' - sajjan singh verma statement

उज्जैन के बाद मंगलवार को इंदौर में हिंदू संगठन रैली पर पथराव हुआ है. इस घटना के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी क्यों देश में सांप्रदायिक विध्वंस फैला रही है.

mla sajjan singh verma
देश बांटना चाहती है BJP
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 6:39 PM IST

भोपाल। इंदौर के गौतमपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को हिंदू संगठन बाइक रैली पर पथराव हुआ है. इस घटना के बाद कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शांत मध्य प्रदेश में ये बीजेपी का घिनौना षड्यंत्र है.

देश बांटना चाहती है BJP

बाज आ जाओ बीजेपी वालों

कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'जब राम मंदिर और 5 एकड़ में बनने वाली मस्जिद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दे दिया है कि वह सरकार की धनराशि से बनेगा, तो फिर चंदा मांगने की नौटंकी क्यों की जा रही है. शांत मध्य प्रदेश में ये बीजेपी का घिनौना षड्यंत्र है. बाज आ जाओ बीजेपी वालों. क्यों हिंदू-मुस्लिम की आग में इस प्रदेश को झोंकना चाहते हो.'

रैली निकालने पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई

इस घटना को लेकर मंगलवार को सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करने पहुंचा. जहां उन्होंने कहा है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में जुलूस निकालने की अनुमति किसने दी? और अगर अनुमति नहीं थी, तो जुलूस निकालने पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? कांग्रेस ने मुख्य सचिव और DGP को वीडियो फुटेज भी सौंपे हैं, जिसमें रैली में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है.

दा मांगने के लिए जुलूस नहीं निकलता है

कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'चंद दिन पहले उज्जैन में हुई घटना, आज इंदौर में हो गई. हमने पता लगाया कि यह जुलूस क्यों निकल रहे हैं ? बताया जा रहा है कि राम जन्मभूमि मंदिर बनाने के लिए चंदा मांगने के लिए जुलूस है. मैंने इतिहास में कभी नहीं सुना कि चंदा मांगने के लिए जुलूस निकलता है. अलग-अलग मोहल्ले में कोई भी राजनीतिक दल हो, अपनी टोलियां भेजता है. जब चंदा मिलता है.

क्यों सांप्रदायिक विध्वंस फैलाया जा रहा

उन्होंने कहा कि मेरा यह कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि राम मंदिर और 5 एकड़ में जो मस्जिद बनाना है, वह सरकार की धनराशि से बनेगी. तो फिर क्यों चंदा मांगने की नौटंकी हो रही है. क्यों सांप्रदायिक विध्वंस फैलाया जा रहा है ? शांत मध्य प्रदेश में यह बीजेपी का घिनौना षड्यंत्र है. बाज आ जाओ बीजेपी वालों, क्यों हिंदू मुस्लिम की आग में इस प्रदेश को झोंकना चाहते हो ? क्यों मंदिर-मस्जिद के नाम पर देश बांटना चाहते हो?

जानें पूरा मामला

इंदौर के देपालपुर तहसील में चंदन खेड़ी गांव में मंगलवार को भगवा बाइक रैली निकाली गई. ये रैली राम जन्मभूमि निर्माण महोत्सव के उपलक्ष्य में थी. इसी दौरान अचनाक एक समुदाय के लोगों ने बाइक चालकों पर पथराव कर दिया. पथराव से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. जिसके बाद पत्थर लगने से कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए.

पढ़ें- उज्जैन के बाद इंदौर में हिंदू संगठन रैली पर पथराव

मौके पर पहुंची पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गौतमपुरा थाना के पुलिस अधिकारी पहुंचे. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई.

किया गया पुलिस बल तैनात

शहर में अयोध्या के राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने रैली निकाली जा रही थी. इसी दौरान देपालपुर तहसील के चंदन खेड़ीगांव में पथराव की जानकारी मिली. इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही इंदौर से पश्चिम SP और पुलिस की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई हैं.

सामान्य हुए हालात

अब इलाके में स्थिति सामान्य है. पथराव के दौरान घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

उज्जैन में भी हुआ था पथराव

25 दिसंबर को उज्जैन में वाहन रैली पर पथराव हुआ था. रैली अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह करने निकाली जा रही थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने रैली में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया था.

पढ़ें- उज्जैन: रैली पर पथराव का वीडियो वायरल

14 लोग हुए थे घायल

रैली निकाल रहे लोगों पर पथराव को कारण 14 लोग घायल हुए थे. जिसमें से 2 लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. सभी घायलों का इलाज जारी है.

8 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अबतक पत्थर फेंकने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने चार के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. इस के साथ पुलिस और नगर निगम के अमले ने महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगमबाग इलाके में उस घर को ध्वस्त कर दिया है, जिस पर पथराव किया गया था.

भोपाल। इंदौर के गौतमपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को हिंदू संगठन बाइक रैली पर पथराव हुआ है. इस घटना के बाद कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शांत मध्य प्रदेश में ये बीजेपी का घिनौना षड्यंत्र है.

देश बांटना चाहती है BJP

बाज आ जाओ बीजेपी वालों

कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'जब राम मंदिर और 5 एकड़ में बनने वाली मस्जिद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दे दिया है कि वह सरकार की धनराशि से बनेगा, तो फिर चंदा मांगने की नौटंकी क्यों की जा रही है. शांत मध्य प्रदेश में ये बीजेपी का घिनौना षड्यंत्र है. बाज आ जाओ बीजेपी वालों. क्यों हिंदू-मुस्लिम की आग में इस प्रदेश को झोंकना चाहते हो.'

रैली निकालने पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई

इस घटना को लेकर मंगलवार को सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करने पहुंचा. जहां उन्होंने कहा है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में जुलूस निकालने की अनुमति किसने दी? और अगर अनुमति नहीं थी, तो जुलूस निकालने पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? कांग्रेस ने मुख्य सचिव और DGP को वीडियो फुटेज भी सौंपे हैं, जिसमें रैली में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है.

दा मांगने के लिए जुलूस नहीं निकलता है

कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'चंद दिन पहले उज्जैन में हुई घटना, आज इंदौर में हो गई. हमने पता लगाया कि यह जुलूस क्यों निकल रहे हैं ? बताया जा रहा है कि राम जन्मभूमि मंदिर बनाने के लिए चंदा मांगने के लिए जुलूस है. मैंने इतिहास में कभी नहीं सुना कि चंदा मांगने के लिए जुलूस निकलता है. अलग-अलग मोहल्ले में कोई भी राजनीतिक दल हो, अपनी टोलियां भेजता है. जब चंदा मिलता है.

क्यों सांप्रदायिक विध्वंस फैलाया जा रहा

उन्होंने कहा कि मेरा यह कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि राम मंदिर और 5 एकड़ में जो मस्जिद बनाना है, वह सरकार की धनराशि से बनेगी. तो फिर क्यों चंदा मांगने की नौटंकी हो रही है. क्यों सांप्रदायिक विध्वंस फैलाया जा रहा है ? शांत मध्य प्रदेश में यह बीजेपी का घिनौना षड्यंत्र है. बाज आ जाओ बीजेपी वालों, क्यों हिंदू मुस्लिम की आग में इस प्रदेश को झोंकना चाहते हो ? क्यों मंदिर-मस्जिद के नाम पर देश बांटना चाहते हो?

जानें पूरा मामला

इंदौर के देपालपुर तहसील में चंदन खेड़ी गांव में मंगलवार को भगवा बाइक रैली निकाली गई. ये रैली राम जन्मभूमि निर्माण महोत्सव के उपलक्ष्य में थी. इसी दौरान अचनाक एक समुदाय के लोगों ने बाइक चालकों पर पथराव कर दिया. पथराव से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. जिसके बाद पत्थर लगने से कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए.

पढ़ें- उज्जैन के बाद इंदौर में हिंदू संगठन रैली पर पथराव

मौके पर पहुंची पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गौतमपुरा थाना के पुलिस अधिकारी पहुंचे. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई.

किया गया पुलिस बल तैनात

शहर में अयोध्या के राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने रैली निकाली जा रही थी. इसी दौरान देपालपुर तहसील के चंदन खेड़ीगांव में पथराव की जानकारी मिली. इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही इंदौर से पश्चिम SP और पुलिस की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई हैं.

सामान्य हुए हालात

अब इलाके में स्थिति सामान्य है. पथराव के दौरान घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

उज्जैन में भी हुआ था पथराव

25 दिसंबर को उज्जैन में वाहन रैली पर पथराव हुआ था. रैली अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह करने निकाली जा रही थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने रैली में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया था.

पढ़ें- उज्जैन: रैली पर पथराव का वीडियो वायरल

14 लोग हुए थे घायल

रैली निकाल रहे लोगों पर पथराव को कारण 14 लोग घायल हुए थे. जिसमें से 2 लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. सभी घायलों का इलाज जारी है.

8 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अबतक पत्थर फेंकने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने चार के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. इस के साथ पुलिस और नगर निगम के अमले ने महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगमबाग इलाके में उस घर को ध्वस्त कर दिया है, जिस पर पथराव किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.