ETV Bharat / state

नहीं मान रहे नारायण त्रिपाठी, फिर अपनी ही सरकार को घेरा, वीडियो जारी कर CM से पूछा सवाल - बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का सवाल

मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी बयानबाजियों और रवैये को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. वहीं एक बार फिर नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार को घेरा है. बीजेपी विधायक ने अपना एक वीडियो जारी कर सीएम शिवराज से सवाल पूछा है.

CM Shivraj and Narayan Tripathi
सीएम शिवराज और नारायण त्रिपाठी
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 3:45 PM IST

नारायण त्रिपाठी का सीएम से सवाल

भोपाल। कांग्रेस के दिवंगत नेता अर्जुन सिंह की प्रतिमा के अनावरण को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले नारायण त्रिपाठी चुनावी साल में अपनी पार्टी और सरकार के लिए हर दिन मुश्किल खड़ी कर रहे हैं. इस बार उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन पर हुई कार्रवाई के हवाले से पूछा है कि जब भ्रष्ट्राचार के एक जैसे मामले में अगर संजय जैन पर कार्रवाई हुई तो सपना लोवंशी पर क्यों नहीं. उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अनुकंपा नियुक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं.

Bjp Mla letter To CM नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग

वीडियो वायरल कर सीएम शिवराज से सवाल: बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन को रिश्वत के तथाकथित मामले में निलंबित कर दिया गया है. जबकि मोदी सरकार की आयुष्मान योजना में एडिशनल सीईओ सपना लोवंशी का भी भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल हुआ है. अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्हें इंदौर में पदस्थ कर दिया गया. बीजेपी विधायक त्रिपाठी ने वायरल वीडियो पर कहा ये दोनों मामले लगभग एक जैसे हैं. त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री इससे जनता के बीच में संदेश ये जा रहा है कि किसी को कोई बचा रहा है और किसी को कोई फंसा रहा है. उन्होंने कहा सीएम सपना लोवंशी के मामले में भी इसी तरह से कार्रवाई होनी चाहिए.

क्या है सपना लोवंशी से जुड़ा मामला: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक कथित तौर पर विमल लोवंशी नाम का व्यक्ति खुद को तत्कालीन कार्यपालन अधकारी सपना लोवंशी का देवर बताता है. इस वीडियो में वो किसी अस्पताल प्रबंधन के बिल के भुगतान के लिए नौ लाख रुपए कमीशन लेते हुआ दिखाई देता है. बाद में सपना लोवंशी का बयान आया था कि वे इस व्यक्ति को नहीं जानती हैं.

BJP MLA letter To PM सिद्धा पहाड़ को बचाने बीजेपी विधायक ने PM मोदी को लिखा पत्र, श्रीराम की स्मृति स्थल को खनन माफिया से बचा लीजिए

उच्च शिक्षा में अनुकम्पा नियुक्ति का वीडियो: अब दूसरा ऑडियो उच्च शिक्षा विभाग का आया है. जिसमें अनुकंपा नियुक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि मांगी जा रही है. बताया जा रहा है कि इसमें उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन हैं, जो अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं.

नारायण त्रिपाठी का सीएम से सवाल

भोपाल। कांग्रेस के दिवंगत नेता अर्जुन सिंह की प्रतिमा के अनावरण को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले नारायण त्रिपाठी चुनावी साल में अपनी पार्टी और सरकार के लिए हर दिन मुश्किल खड़ी कर रहे हैं. इस बार उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन पर हुई कार्रवाई के हवाले से पूछा है कि जब भ्रष्ट्राचार के एक जैसे मामले में अगर संजय जैन पर कार्रवाई हुई तो सपना लोवंशी पर क्यों नहीं. उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अनुकंपा नियुक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं.

Bjp Mla letter To CM नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग

वीडियो वायरल कर सीएम शिवराज से सवाल: बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन को रिश्वत के तथाकथित मामले में निलंबित कर दिया गया है. जबकि मोदी सरकार की आयुष्मान योजना में एडिशनल सीईओ सपना लोवंशी का भी भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल हुआ है. अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्हें इंदौर में पदस्थ कर दिया गया. बीजेपी विधायक त्रिपाठी ने वायरल वीडियो पर कहा ये दोनों मामले लगभग एक जैसे हैं. त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री इससे जनता के बीच में संदेश ये जा रहा है कि किसी को कोई बचा रहा है और किसी को कोई फंसा रहा है. उन्होंने कहा सीएम सपना लोवंशी के मामले में भी इसी तरह से कार्रवाई होनी चाहिए.

क्या है सपना लोवंशी से जुड़ा मामला: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक कथित तौर पर विमल लोवंशी नाम का व्यक्ति खुद को तत्कालीन कार्यपालन अधकारी सपना लोवंशी का देवर बताता है. इस वीडियो में वो किसी अस्पताल प्रबंधन के बिल के भुगतान के लिए नौ लाख रुपए कमीशन लेते हुआ दिखाई देता है. बाद में सपना लोवंशी का बयान आया था कि वे इस व्यक्ति को नहीं जानती हैं.

BJP MLA letter To PM सिद्धा पहाड़ को बचाने बीजेपी विधायक ने PM मोदी को लिखा पत्र, श्रीराम की स्मृति स्थल को खनन माफिया से बचा लीजिए

उच्च शिक्षा में अनुकम्पा नियुक्ति का वीडियो: अब दूसरा ऑडियो उच्च शिक्षा विभाग का आया है. जिसमें अनुकंपा नियुक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि मांगी जा रही है. बताया जा रहा है कि इसमें उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन हैं, जो अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.