भोपाल। कांग्रेस के दिवंगत नेता अर्जुन सिंह की प्रतिमा के अनावरण को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले नारायण त्रिपाठी चुनावी साल में अपनी पार्टी और सरकार के लिए हर दिन मुश्किल खड़ी कर रहे हैं. इस बार उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन पर हुई कार्रवाई के हवाले से पूछा है कि जब भ्रष्ट्राचार के एक जैसे मामले में अगर संजय जैन पर कार्रवाई हुई तो सपना लोवंशी पर क्यों नहीं. उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अनुकंपा नियुक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं.
वीडियो वायरल कर सीएम शिवराज से सवाल: बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन को रिश्वत के तथाकथित मामले में निलंबित कर दिया गया है. जबकि मोदी सरकार की आयुष्मान योजना में एडिशनल सीईओ सपना लोवंशी का भी भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल हुआ है. अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्हें इंदौर में पदस्थ कर दिया गया. बीजेपी विधायक त्रिपाठी ने वायरल वीडियो पर कहा ये दोनों मामले लगभग एक जैसे हैं. त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री इससे जनता के बीच में संदेश ये जा रहा है कि किसी को कोई बचा रहा है और किसी को कोई फंसा रहा है. उन्होंने कहा सीएम सपना लोवंशी के मामले में भी इसी तरह से कार्रवाई होनी चाहिए.
क्या है सपना लोवंशी से जुड़ा मामला: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक कथित तौर पर विमल लोवंशी नाम का व्यक्ति खुद को तत्कालीन कार्यपालन अधकारी सपना लोवंशी का देवर बताता है. इस वीडियो में वो किसी अस्पताल प्रबंधन के बिल के भुगतान के लिए नौ लाख रुपए कमीशन लेते हुआ दिखाई देता है. बाद में सपना लोवंशी का बयान आया था कि वे इस व्यक्ति को नहीं जानती हैं.
उच्च शिक्षा में अनुकम्पा नियुक्ति का वीडियो: अब दूसरा ऑडियो उच्च शिक्षा विभाग का आया है. जिसमें अनुकंपा नियुक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि मांगी जा रही है. बताया जा रहा है कि इसमें उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन हैं, जो अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं.