ETV Bharat / state

विधायकों में नहीं हुआ कोई झगड़ा, जिसे आना है आए, हमने डंडों में तेल लगा कर रखा है: गिरिराज दंडोतिया - ऑपरेशन लोटस

दिमनी विधायक गिरिराज दंडोतिया सिंधिया समर्थक विधायकों में झगड़े की खबरों का खंडन किया है. साथ ही ऐसी ख़बरों को पूरी तरह से अफवाह बताया है.

MLA Girraj dandotia statement
विधायक गिरिराज का बयान, कहा- विधायकों में कोई झगड़ा नहीं
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:03 AM IST

भोपाल। दिमनी विधायक गिरिराज दंडोतिया ने वीडियो जारी करके बेंगलुरू गए सिंधिया समर्थक विधायकों में किसी भी तरह के झगड़े की खबरों का खंडन किया है. साथ ही उन्होंने कहा है, कि जो ख़बरें सोशल मीडिया में उड़ाई जा रही हैं, वो पूरी तरह अफवाह हैं. दंडोतिया का कहना है कि वो अपनी मर्जी से बेंगलुरू पहुंचे हैं, उन पर कोई दबाव नहीं है.

विधायक गिरिराज का बयान, कहा- विधायकों में कोई झगड़ा नहीं

तो वहीं दूसरी तरफ एमपी कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में जुटी है, पार्टी बागी विधायकों को अपने पाले में लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है.जिसके लिए प्रदेश सरकार ने कुछ मंत्रियों को भेजा है, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में बेंगलुरु गए विधायकों ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि, अपनी मर्जी से वहां गए हैं और विधायकों में किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं हुआ है.

राजस्थान के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में ठहरे एमपी के कांग्रेसी विधायक, मुख्यमंत्री गहलोत भी मौजूद

विधायक गिरिराज दंडोतिया ने कहा है कि, हमें सूचना मिली है कि कुछ लोग यहां पर आ रहे हैं, हम उनसे यही कहना चाहते हैं कि, हम तो झगड़े के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं और हमने अपने डंडों में तेल लगाकर रखा है. जिसे आना है वो आ जाए.

बता दें कि सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा मोर्चा संभाला गया है. जिसके तहत नाराज कांग्रेस विधायकों को मनाने की कोशिश की जा रही है. सरकार इसी कवायद में जुटी हुई है कि, किसी तरह से नाराज विधायकों को मना लिया जाए. हालांकि विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों की वास्तु स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि, वे कमलनाथ सरकार के खिलाफ खड़े होते हैं या सरकार के साथ.

भोपाल। दिमनी विधायक गिरिराज दंडोतिया ने वीडियो जारी करके बेंगलुरू गए सिंधिया समर्थक विधायकों में किसी भी तरह के झगड़े की खबरों का खंडन किया है. साथ ही उन्होंने कहा है, कि जो ख़बरें सोशल मीडिया में उड़ाई जा रही हैं, वो पूरी तरह अफवाह हैं. दंडोतिया का कहना है कि वो अपनी मर्जी से बेंगलुरू पहुंचे हैं, उन पर कोई दबाव नहीं है.

विधायक गिरिराज का बयान, कहा- विधायकों में कोई झगड़ा नहीं

तो वहीं दूसरी तरफ एमपी कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में जुटी है, पार्टी बागी विधायकों को अपने पाले में लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है.जिसके लिए प्रदेश सरकार ने कुछ मंत्रियों को भेजा है, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में बेंगलुरु गए विधायकों ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि, अपनी मर्जी से वहां गए हैं और विधायकों में किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं हुआ है.

राजस्थान के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में ठहरे एमपी के कांग्रेसी विधायक, मुख्यमंत्री गहलोत भी मौजूद

विधायक गिरिराज दंडोतिया ने कहा है कि, हमें सूचना मिली है कि कुछ लोग यहां पर आ रहे हैं, हम उनसे यही कहना चाहते हैं कि, हम तो झगड़े के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं और हमने अपने डंडों में तेल लगाकर रखा है. जिसे आना है वो आ जाए.

बता दें कि सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा मोर्चा संभाला गया है. जिसके तहत नाराज कांग्रेस विधायकों को मनाने की कोशिश की जा रही है. सरकार इसी कवायद में जुटी हुई है कि, किसी तरह से नाराज विधायकों को मना लिया जाए. हालांकि विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों की वास्तु स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि, वे कमलनाथ सरकार के खिलाफ खड़े होते हैं या सरकार के साथ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.