भोपाल। प्रदेश में दिवाली का उत्साह सभी जगह देखने को मिला, इस मौके पर नेता भी जनता के बीच नजर आए, कोई वृद्ध आश्रम में पहुंचा तो किसी ने अपनी जनता के बीच पहुंचकर इस पर्व को मनाया. भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद ने अपने क्षेत्र में पहुंचकर महिलाओं से किया अपना वादा निभाया और सभी को साड़ियों का उपहार दिया.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने 12 नंबर स्टॉप पर पहुंचकर क्षेत्र की महिलाओं को साड़ियां वितरित की, उन्होंने यहां पर करीब पांच हजार से ज्यादा साड़ियों का वितरण किया.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि जब वे पिछली बार चुनाव इस क्षेत्र से लड़े थे, तब चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि जब वे विधायक बन जाएंगे तो अपनी ओर से जो बन पड़ेगा वो हर त्यौहार पर करेंगे, उसी वादे को निभाते हुए उन्होंने विधायक बनने पर अपनी विधानसभा की महिलाओं को साड़ियां बांटी.
विधायक मसूद ने कहा 'मैं हर घर में खुशी लाने का एक माध्यम बन सकूं इसका प्रयास कर रहा हूं, हर घर में खुशी होनी चाहिए दीपावली का त्यौहार भी हमें यही सिखाता है.' उन्होंने आगे कहा 'अपनी बहनों से जो वादा किया था उसका निर्वहन करते हुए आज मैंने सभी को साड़ियां वितरित की हैं, दिवाली का पर्व सभी के लिए सुख समृद्धि लेकर आए और हर घर में सुखों का वास हो बस यही कामना करता हूं.'