भोपाल। राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस की धक्का-मुक्की के विरोध में लिली टॉकीज चौराहे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पुतला जलाया और यूपी सरकार की बर्खास्तगी की मांग की. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है लगातार अपराधी बलात्कार की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ जिस प्रकार से अपराधियों ने सामूहिक बलात्कार कर हैवानियत दिखाई है और सरकार ने परिजनों को अंतिम संस्कार करने का अधिकार भी नहीं दिया. यह पूरी तरह से घृणित कृत्य है.
![Arif Masood burnt Yogi Adityanath's effigy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9013877_th.jpg)
कांग्रेस विधायक ने कहा कि यूपी की पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ अभद्र व्यवहार कर धक्का-मुक्की की है, जिसकी वह कड़ी निंदा करते है. पुतला दहन करते समय युवा कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गोलू यादव के अलावा शहर के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.