भोपाल। राजधानी की मिसरोद पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा है जिसमें विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ट्रक को लेकर सवाल इसलिए भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि इस ट्रक की बिल्टी पर यह लिखा हुआ था कि इस ट्रक में घरेलू सामान जा रहा है जबकि ट्रक के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर पाए गए हैं.
इसके अलावा ट्रक में एयर फोर्स का कोई स्टाफ भी मौजूद नहीं था, जिसके बाद पुलिस भी जांच में जुट गई. कई घंटों की तफ्तीश के बाद एयर फोर्स के अधिकारियों ने नेटवर्क को लेकर कंफर्म किया. जिसके बाद पुलिस ने कंफर्म किया है कि ये ट्रक आर्मी का ही था. पुलिस ने आर्मी सिक्योरिटी अधिकारी से बात की. वहीं आर्मी के अधिकारियों ने भी यह कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो ट्रक से जुड़े दस्तावेज भी दिखा सकते हैं.
पुलिस ने मामले को कंफर्म करने के बाद ट्रक को रवाना कर दिया बताया जा रहा है कि ट्रक आमला से ग्वालियर के लिए रवाना हुआ था. इसके चलते मिसरोद पुलिस ने चैकिंग के दौरान उसे भोपाल में पकड़ लिया था.