ETV Bharat / state

बदमाशों ने गृहमंत्री के ओएसडी की गाड़ी में की तोड़फोड़, 6 से ज्यादा वाहनों के तोड़े शीशे

भोपाल के जवाहर चौक स्थित सिंचाई कॉलोनी में रहने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ओएसडी वीरेंद्र पांडे की गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही बदमाशों ने कॉलोनी में खड़ी कई और वाहनों को भी शीशें तोड़े हैं.

Vandalism in vehicles
गाड़ियों में तोड़फोड़
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 1:36 PM IST

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के ओएसडी वीरेंद्र पांडे के वाहन समेत आधा दर्जन वाहनों में मंगलवार देर रात बदमाश तोड़फोड़ कर फरार हो गए. सुबह होने पर गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आल अफसर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की.

गाड़ियों में तोड़फोड़

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. सीएसपी नगर उमेश तिवारी के मुताबिक जवाहर चौक स्थित सिंचाई कॉलोनी में रहने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के ओएसडी वीरेंद्र पांडे ने अपनी गाड़ी को घर के बाहर खड़ा किया था. उनकी गाड़ी के साथ कॉलोनी में रहने वाले दूसरे लोगों के वाहन भी खड़े हुए थे. सुबह जब लोगों ने उठकर देखा तो पाया कि गाड़ियों के कांच टूटे हुए हैं और उसमें तोड़फोड़ की गई है. जिसकी सूचना पुलिस को दी.

Vandalism in vehicles
गाड़ियों में तोड़फोड़

इस तरह की घटनाएं कमला नगर में भी होती थी

खबर मिलते ही पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल में जुट गए. पुलिस का अनुमान है कि रात में बदमाशों ने कॉलोनी में उत्पात मचाने के बाद तोड़फोड़ की है. पुलिस संदेह के आधार पर कॉलोनी में रहने वाले आपराधिक प्रवति के लोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इससे पहले इस तरह की घटनाएं राजधानी भोपाल के कमला नगर में सामने आए थी. जहां गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगाने का मामले सामने आया था. वही एक गैंग फिर राजधानी में सक्रिय हो गया है, और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. वहीं कमला नगर मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के ओएसडी वीरेंद्र पांडे के वाहन समेत आधा दर्जन वाहनों में मंगलवार देर रात बदमाश तोड़फोड़ कर फरार हो गए. सुबह होने पर गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आल अफसर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की.

गाड़ियों में तोड़फोड़

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. सीएसपी नगर उमेश तिवारी के मुताबिक जवाहर चौक स्थित सिंचाई कॉलोनी में रहने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के ओएसडी वीरेंद्र पांडे ने अपनी गाड़ी को घर के बाहर खड़ा किया था. उनकी गाड़ी के साथ कॉलोनी में रहने वाले दूसरे लोगों के वाहन भी खड़े हुए थे. सुबह जब लोगों ने उठकर देखा तो पाया कि गाड़ियों के कांच टूटे हुए हैं और उसमें तोड़फोड़ की गई है. जिसकी सूचना पुलिस को दी.

Vandalism in vehicles
गाड़ियों में तोड़फोड़

इस तरह की घटनाएं कमला नगर में भी होती थी

खबर मिलते ही पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल में जुट गए. पुलिस का अनुमान है कि रात में बदमाशों ने कॉलोनी में उत्पात मचाने के बाद तोड़फोड़ की है. पुलिस संदेह के आधार पर कॉलोनी में रहने वाले आपराधिक प्रवति के लोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इससे पहले इस तरह की घटनाएं राजधानी भोपाल के कमला नगर में सामने आए थी. जहां गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगाने का मामले सामने आया था. वही एक गैंग फिर राजधानी में सक्रिय हो गया है, और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. वहीं कमला नगर मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Dec 23, 2020, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.