भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के ओएसडी वीरेंद्र पांडे के वाहन समेत आधा दर्जन वाहनों में मंगलवार देर रात बदमाश तोड़फोड़ कर फरार हो गए. सुबह होने पर गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आल अफसर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. सीएसपी नगर उमेश तिवारी के मुताबिक जवाहर चौक स्थित सिंचाई कॉलोनी में रहने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के ओएसडी वीरेंद्र पांडे ने अपनी गाड़ी को घर के बाहर खड़ा किया था. उनकी गाड़ी के साथ कॉलोनी में रहने वाले दूसरे लोगों के वाहन भी खड़े हुए थे. सुबह जब लोगों ने उठकर देखा तो पाया कि गाड़ियों के कांच टूटे हुए हैं और उसमें तोड़फोड़ की गई है. जिसकी सूचना पुलिस को दी.
इस तरह की घटनाएं कमला नगर में भी होती थी
खबर मिलते ही पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल में जुट गए. पुलिस का अनुमान है कि रात में बदमाशों ने कॉलोनी में उत्पात मचाने के बाद तोड़फोड़ की है. पुलिस संदेह के आधार पर कॉलोनी में रहने वाले आपराधिक प्रवति के लोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इससे पहले इस तरह की घटनाएं राजधानी भोपाल के कमला नगर में सामने आए थी. जहां गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगाने का मामले सामने आया था. वही एक गैंग फिर राजधानी में सक्रिय हो गया है, और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. वहीं कमला नगर मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.