ETV Bharat / state

मिर्ची बाबा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कहा- आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा गाय के लिए लड़ाई

एमपी में मिर्ची बाबा पर हुए हमले के बाद उन्होंने शिवराज सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि गौ रक्षा के लिए लिया गया उनका संकल्प लगातार चलता रहेगा.

mirchi baba
मिर्ची बाबा
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 3:31 PM IST

भोपाल। चर्चा में रहने वाले मिर्ची बाबा ने एक बार फिर गौरक्षा के नाम पर सरकार को घेरने का निर्णय लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंडीदीप से भोपाल आते समय रास्ते में कुछ लोगों ने रोककर उन्हें गौरक्षा अभियान या गौ कथा इत्यादि करने पर गोलियों से भूनने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि वह इन धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं. गौ रक्षा के लिए लिया गया उनका संकल्प लगातार चलता रहेगा. वह मध्यप्रदेश में घूम-घूमकर सभी गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे. (attack on mirchi baba in bhopal)

गाय के नाम पर तिलक करके वोट मांग रही भाजपाः मिर्ची बाबा ने मांग की है कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए और गौमाता को 50 रुपये भरण पोषण के दिए जाएं. उन्होंने आरोप लगाया कि गाय भूख से मर रही है. भाजपा उसकी चमड़ा और हड्डी को बेच रही है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की गौशाला है. शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे से सलाह लें, क्या गाय का 1 रुपए 65 पैसे में पेट भरता है ? उन्होंने कहा कि गाय की लड़ाई लड़ने में भाजपा के नीचे की जमीन खिसक चुकी है. (mirchi baba campaign for cow in mp)

जान से मारने की मिली धमकीः मिर्ची बाबा ने बताया कि आज मंडीदीप से मैं और मेरा बच्चा अपने निज निवास मिनाल आ रहे थे. रास्ते में कुछ बदमाशों ने मेरी गाड़ी रोकी. मुझे कहने लगे कि अगर अब तुमने गौ कथा, गौ आंदोलन या गाय की बात की, तो तुम्हें गोली मार देंगे. (threat to mirchi baba in mp)

गुंडों को संरक्षण दे रही है भाजपाः मिर्ची बाबा ने कहा कि मैन न शिवराज से डरता हूं और न ही उनके गुंडों से. कितने भी हमले हो जाएं, मैं गौमाता की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. मध्य प्रदेश में लगातार गायों पर हो रहे अत्याचार को लेकर महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा पूरे प्रदेश में घूम घूम कर गौशालाओं का जायजा ले रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं. (mirchi baba slams on bjp in mp)

VIRAL हुआ मिर्ची बाबा का 'तीखा' बयान, मुरैना आउंगा, रोक सको तो रोक लो

बता दें कि मिर्ची बाबा लगातार गायों को हो रही समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को अवगत करा रहे हैं. इसके चलते उन पर कई बार हमले भी हुए हैं. मगर फिर भी बाबा अपने काम को बेखौफ अंजाम दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मिर्ची बाबा मंडीदीप से भोपाल की ओर आ रहे थे तभी उनके काफिले पर जानलेवा हमला हुआ. बाबा ने इस बात को पुलिस प्रशासन को अवगत कराया. मगर बाबा का कहना है कि किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली.

भाजपा को बताया धर्म विरोधी सरकारः बाबा ने बताया कि कई बार वह आवेदन निवेदन कर चुके हैं. फिर भी शासन इस ओर ध्यान नहीं देते. उन्होंने कहा कि अगर मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो उस की सीबीआई जांच कराई जाए.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार धर्म विरोधी है. उन्होंने कहा कि गायों की रक्षा के लिए मेरी जान भी चली जाए तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा. लगातार इन बेजुबां पर हो रहे अत्याचार की लड़ाई में लड़ता रहूंगा.

भोपाल। चर्चा में रहने वाले मिर्ची बाबा ने एक बार फिर गौरक्षा के नाम पर सरकार को घेरने का निर्णय लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंडीदीप से भोपाल आते समय रास्ते में कुछ लोगों ने रोककर उन्हें गौरक्षा अभियान या गौ कथा इत्यादि करने पर गोलियों से भूनने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि वह इन धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं. गौ रक्षा के लिए लिया गया उनका संकल्प लगातार चलता रहेगा. वह मध्यप्रदेश में घूम-घूमकर सभी गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे. (attack on mirchi baba in bhopal)

गाय के नाम पर तिलक करके वोट मांग रही भाजपाः मिर्ची बाबा ने मांग की है कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए और गौमाता को 50 रुपये भरण पोषण के दिए जाएं. उन्होंने आरोप लगाया कि गाय भूख से मर रही है. भाजपा उसकी चमड़ा और हड्डी को बेच रही है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की गौशाला है. शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे से सलाह लें, क्या गाय का 1 रुपए 65 पैसे में पेट भरता है ? उन्होंने कहा कि गाय की लड़ाई लड़ने में भाजपा के नीचे की जमीन खिसक चुकी है. (mirchi baba campaign for cow in mp)

जान से मारने की मिली धमकीः मिर्ची बाबा ने बताया कि आज मंडीदीप से मैं और मेरा बच्चा अपने निज निवास मिनाल आ रहे थे. रास्ते में कुछ बदमाशों ने मेरी गाड़ी रोकी. मुझे कहने लगे कि अगर अब तुमने गौ कथा, गौ आंदोलन या गाय की बात की, तो तुम्हें गोली मार देंगे. (threat to mirchi baba in mp)

गुंडों को संरक्षण दे रही है भाजपाः मिर्ची बाबा ने कहा कि मैन न शिवराज से डरता हूं और न ही उनके गुंडों से. कितने भी हमले हो जाएं, मैं गौमाता की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. मध्य प्रदेश में लगातार गायों पर हो रहे अत्याचार को लेकर महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा पूरे प्रदेश में घूम घूम कर गौशालाओं का जायजा ले रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं. (mirchi baba slams on bjp in mp)

VIRAL हुआ मिर्ची बाबा का 'तीखा' बयान, मुरैना आउंगा, रोक सको तो रोक लो

बता दें कि मिर्ची बाबा लगातार गायों को हो रही समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को अवगत करा रहे हैं. इसके चलते उन पर कई बार हमले भी हुए हैं. मगर फिर भी बाबा अपने काम को बेखौफ अंजाम दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मिर्ची बाबा मंडीदीप से भोपाल की ओर आ रहे थे तभी उनके काफिले पर जानलेवा हमला हुआ. बाबा ने इस बात को पुलिस प्रशासन को अवगत कराया. मगर बाबा का कहना है कि किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली.

भाजपा को बताया धर्म विरोधी सरकारः बाबा ने बताया कि कई बार वह आवेदन निवेदन कर चुके हैं. फिर भी शासन इस ओर ध्यान नहीं देते. उन्होंने कहा कि अगर मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो उस की सीबीआई जांच कराई जाए.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार धर्म विरोधी है. उन्होंने कहा कि गायों की रक्षा के लिए मेरी जान भी चली जाए तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा. लगातार इन बेजुबां पर हो रहे अत्याचार की लड़ाई में लड़ता रहूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.