ग्वालियर । वैराग्यानंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा पर ग्वालियर में जानलेवा हमला हुआ है. हमला देर रात ग्वालियर के जड़ेरूआ आश्रम से बाबा के निकलने के बाद किया गया. आश्रम से निकलते ही रास्ते में उन्हें कुछ नकाबपोश बदमाशों ने घेर लिया और बाबा पर जानलेवा हमला कर दिया गया. हमले में उनकी कार पर डंडे बरसाए गए और पथराव किया गया. इस दौरान कांच लगने से मिर्ची बाबा भी घायल हो गए हैं. हमले के दौरान किसी तरह बाबा ने भाग कर अपनी जान बचाई.
जान से मार देना चाहते थे बदमाश
हमले से किसी तरह खुद को बचाने के बाद मिर्ची बाबा गोले का मंदिर थाने पहुंचे. यहां उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बाबा का आरोप है कि नकाबपोश बदमाश जो संख्या में 3 थे कह रहे थे कि आप चंबल अंचल में बहुत आंदोलन कर रहे हो, अगर आगे से आंदोलन किया तो जान से मार देंगे. बाबा ने बदमाशों को चुनौती देते हुए कहा है कि मैं भी चंबल का सपूत हूं और इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ आंदोलन करता रहूंगा.
-
मिर्ची बाबा लगातार गौ सेवा को लेकर कार्य कर रहे है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मै सरकार से माँग करता हूँ कि घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो व मिर्ची बाबा को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जावे।
">मिर्ची बाबा लगातार गौ सेवा को लेकर कार्य कर रहे है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 2, 2021
मै सरकार से माँग करता हूँ कि घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो व मिर्ची बाबा को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जावे।मिर्ची बाबा लगातार गौ सेवा को लेकर कार्य कर रहे है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 2, 2021
मै सरकार से माँग करता हूँ कि घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो व मिर्ची बाबा को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जावे।
कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार को घेरा
मिर्ची बाबा पर हुए हमले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि शिवराज सरकार में साधु-संत भी सुरक्षित नहीं हैं. वहीं मिर्ची बाबा ने भी प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सरकार लगातार मुझे अपने निशाने पर ले रही है. मैंने एसपी से भी सुरक्षा मांगी थी इसके बावजूद भी पुलिस अधीक्षक ने मुझे सुरक्षा नहीं दी.
थाने में कराया 2 घंटे इंतजार
बाबा ने आरोप लगाया है कि हमला होने के बाद वे गोला का मंदिर थाने मामला दर्ज कराने पहुंचे थे. यहां उनकी सुनवाई नहीं हुई और 2 घंटे तक उन्हें इंतजार कराया गया तब जाकर मामला दर्ज हुआ. वहीं थाना प्रभारी का कहना है की मिर्ची बाबा थाने पर पहुंचे उनकी बात सुनी और उसके बाद मामला दर्ज किया गया. थाना प्रभारी का कहना है कि नकाबपोश बदमाशों की पहचान की जा रही है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.