भोपाल। राजधानी के बैरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीलकंठ कॉलोनी में एक नाबालिग छात्रा का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि नाबालिका की मानसिक स्थिती ठीक नहीं थी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
एएसपी दिनेश कुमार कौशल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की नाबालिका ग्राम डुंगरिया की नीलकंठ कॉलोनी में अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहती थी. वहीं पुलिस का कहना है कि नाबालिग की मानसिक स्थिती ठीक नहीं थी संभवत: वह सुबह पानी की टंकी पर चढ़ी थी जिसके बाद टंकी से नीचे गिरने से उसकी मौत हुई.
वहीं पुलिस ने बताया कि नाबालिका के एक हाथ की कोनी पर चोट लगी है. फिलहाल पुलिय ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है.