भोपाल। राजधानी के प्रकाश तरण पुष्कर में 65वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में खिलाड़ियों को नियम एवं विधि के अनुसार खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई गयी. राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता 17 सितम्बर तक चलेगी, इसमें तैराकी, वॉटर पोलो, तलवारबाजी और रोप स्किपिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ संभागों के अतिरिक्त आदिवासी विकास दल की 490 छात्राएं और 565 छात्र भाग ले रहे हैं.
इस अवसर मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि जितना हमारे जीवन में पढ़ाई का महत्व है उतना ही खेल का महत्व भी है. उन्होंने कहा कि खेल ही जीवन में अनुशासन, सहयोग, सद्भाव और आपसी सहयोग की शिक्षा देते हैं. जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि टीम भावना जीवन की कई चुनौतियों को आसान बना देती है. सभी बच्चे खेल-कूद में बढ़-चढ़ कर भाग लें. उन्होंने बताया कि सरकार पढ़ाई के साथ खेलों के लिए भी बेहतर सुविधाएं दे रही है. प्रदेश में कई प्रतिभाएं लगातार खेलों में न केवल देश का बल्कि मध्यप्रदेश का भी दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं.