बड़वानी/खंडवा/देवास। मध्यप्रदेश सरकार का पहला सेमेस्टर पूरा होने पर सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंचकर सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया. बड़वानी में चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो, देवास में खेल व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और खंडवा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों का बखान किया.
विजयलक्ष्मी ने 57 बिंदुओं में दिया ब्यौरा
बड़वानी में विजयलक्ष्मी साधो ने सरकार के 6 महीने के कार्यकाल का 57 बिंदुओं में ब्यौरा दिया. जिसमें उन्होंने कम समय में वचनपत्र के ज्यादातर वादों को पूरा करने की बात कही. उन्होंने आदिवासी बहुल बड़वानी जिले को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए चौथे स्तम्भ यानी मीडिया के सहयोग की भी बात कही.
देवास में मंत्री जीतू ने की प्रेसवार्ता
देवास के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने भी सरकार द्वारा 6 माह में किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने छह माह में ही अपने वचन पत्र में किये गये वादों को पूरा किया है. जीतू ने 6 महीने में सरकार की 100 उपलब्धियां गिनाई.
खंडवा में मंत्री तुलसी सिलावट ने पढ़े कसीदे
खंडवा में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने 6 महीने पूरे होने पर प्रदेश सरकार का गुणगान किया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले वचनपत्र में जो वादे किए गये थे, वो सभी पूरे किए गये हैं. उन्होंने कई योजनाओं को गिनाते हुए प्रदेश सरकारी की तारीफ की. साथ ही जिले के विकास के लिए बाइपास के लिए काम करने की बात कही.