भोपाल। आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग साइकिल पर सवार होकर कोविड से सतर्क रहने की अपील करते हुए नजर आए. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और अधिकारी साइकिल पर सवार होकर भोपाल की सड़कों पर साइकिल का पैडल मारते हुए नजर आए. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
कोरोना कर्फ्यू का Unlock कैसे होगा, मंत्री समूह ने बैठक में दिए निर्देश
बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को दी समझाइश
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने साइकिल पर निकालकर लोगों को कोरोना से सावधान रहने की अपील की. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घर पहुंचे और उनसे स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल पूछा. साथ ही उन्होंने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को समझाया. इस दौरान उनके साथ कलेक्टर अविनाश लवानिया और निगमायुक्त भी साइकिल पर सवारी करते हुए दिखे.
जागरूकता के लिए अभियान
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए हम जागरूकता अभियान चला रहे हैं. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि अब हम अनलॉक हो रहे हैं, ऐसे में अनुशासित रहना अब और भी ज़रूरी हो गया है. इसके लिए जन जागरूकता अभियान जारी रहेगा.
वहीं एसपी साउथ साईं कृष्णा ने बताया कि अब पुलिस पर दोहरी जिम्मेदारी है. क्राइम के साथ हमें कोविड गाइडलाइंस का भी पालन कराना है.