भोपाल। राजधानी भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में कोवैक्सीन (Covaxin) का ट्राइल शुरू हो चुका है. पहले दिन शुक्रवार को भोपाल के 46 वर्षीय शिक्षक ने सबसे पहले कोवैक्सिंग का टीका लगवाया. 28 दिन तक वैक्सीन का ट्रायल पीपुल्स अस्पताल में जारी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, कोवैक्सीन (Covaxin) के ट्रायल का निरीक्षण करने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पीपुल्स अस्पताल पहुंचे, उन्होंने यहां वॉलिंटियर्स से बात की साथ ही वैक्सीन के बारे में जानकारी ली, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कोवैक्सीन (Covaxin) का ट्रायल पूरा होने के बाद प्रदेश की जनता को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.
भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में चल रहा कोवैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल, शुक्रवार से शुरू हुआ को वैक्सीन का ट्रायल अब तक 100 लोग लगवा चुके हैं, वैक्सीन का टीका लगवाने वाले लोगों को 750 रुपये की राशि भी दी जा रही है. वहीं कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए वॉलिंटियर्स काउंसलिंग कराने पीपुल्स अस्पताल पहुंच रहे हैं. आज को वैक्सीन के ट्रायल के दूसरे दिन अब तक 45 वालिंटियर तैयार हुए हैं. वैक्सीन ट्रायल के दूसरे दिन पीपुल्स अस्पताल पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वैक्सीन का ट्रायल लेने वाले वालिंटियर्स से स्वास्थ की जानकारी ली साथ ही सभी वोलिंटियर्स की हौसला अफजाई की.
सफल रहा ट्रायल तो मुफ्त वितरित होगी वैक्सीन
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश मे अलग-अलग स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. आईसीएमआर की गाइडलाइन में अलग-अलग स्तर पर वैक्सीन का निर्माण हो रहा है. यह गर्व की बात है कि प्रदेश के दो स्थानों को इसके लिए चुना गया है, उन्होंने कहा कि हमने वैक्सीन का ट्रायल होते देखा है. वालिंटियर्स को भी हम बधाई देते हैं कि उन्होंने हिम्मत दिखाकर वैक्सीन का ट्रायल लिया. मंत्री ने कहा उम्मीद है वैक्सीन का ट्रायल सफल होगा अगर वैक्सीन सफल होती है, तो हम प्रदेश में मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे.
मोदी सरकार और शिवराज सरकार साथ में लड़ रही है कोरोना से जंग- मंत्री विश्वास सारंग
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ''कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अपने स्तर पर प्रयास कर रही है, हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोरोना को प्रदेश से खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं. आज प्रदेश के दो स्थानों पर आईसीएमआर की वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है. यह प्रदेश के लिए प्रसन्नता की बात है, उन्होंने कहा उम्मीद है यह वैक्सीन सफल होगी.''