ETV Bharat / state

मंत्री विश्वास सारंग ने किया सुल्तानिया अस्पताल का औचक निरीक्षण

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार को सुल्तानिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्थाओं के अंबार को देखते हुए मंत्री सारंग ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

Minister Vishwas Sarang
मंत्री विश्वास सारंग
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 5:21 AM IST

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग में हमीदिया अस्पताल के बाद अब सुल्तानिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान हॉस्पिटल में अव्यवस्था का अंबार देखने को मिला. जिस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए अधीक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया. साथ ही सफाई एजेंसी के वेतन रोकने के भी निर्देश जारी किए.

मंत्री विश्वास सारंग ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

लगातार हमीदिया और सुल्तानिया हॉस्पिटल में आ रही अव्यवस्थाओं की खबर के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिसमें हॉस्पिटल में सैकड़ों समस्याएं देखने को मिली. जिसमें गंदगी सहित जानकारी का अभाव और बाथरुम में भारी गंदगी भी देखने को मिली.

मंत्री की आने की सूचना लगते ही आनन फानन में कराई सफाई

चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निरीक्षण की खबर लगते ही सुल्तानिया अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल परिसर की सफाई का काम आनन-फानन में शुरू करा दिया, लेकिन निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. विश्वास सारंग ने कहा कि हमेशा यहां पर सफाई नहीं रहती है. इस पर प्राइवेट सफाई ऐजेंसी कर्मचारी बहस करने लगा तो अस्पताल प्रबंधन को विश्वास सारंग ने गंदगी की फोटो दिखाकर फटकार लगाई.

हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश

अस्पताल में आने वाले मरीज अस्पताल प्रबंधन द्वारा जानकारी नहीं होने के चलते परेशान होते रहते हैं. ऐसे में हॉस्पिटल में साइन बोर्ड सहित हेल्पडेस्क बनाने के निर्देश विश्वास सारंग द्वारा अधीक्षक को दिए हैं. साथ ही बच्चियों और महिलाओं को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी के बोर्ड हॉस्पिटल में लगाने के निर्देश दिए हैं.

बाथरूम में लाइट नहीं होने पर बरसे सारंग

सुल्तानिया अस्पताल के महिला बोर्ड के क्षेत्र में बाथरूम में गंदगी के साथ लाइट की व्यवस्था भी मौजूद नहीं थी. अंधेरे में ही मरीज टॉयलेट जाने के लिए मजबूर थे. अंधेरा देख विश्वास सारंग ने अस्पताल अधीक्षक सहित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए तुरंत ही लाइट लगवाने के निर्देश दिए.

सुल्तानिया हॉस्पिटल को बनाया जा सकता है हैरिटेज

करीब 128 साल पुरानी सुल्तानिया अस्पताल के हमीदिया अस्पताल में मार्च माह में शिफ्ट होते ही सुल्तानिया अस्पताल के स्ट्रक्चर की जांच पुरातत्व विभाग के द्वारा कराई जाएगी और रिपोर्ट के बाद इसके उपयोग पर निर्णय लिया जाएगा. वहीं इस दौरान विश्वास सारंग द्वारा इसे हेरिटेज बिल्डिंग बनाने के भी संकेत दिए हैं.

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग में हमीदिया अस्पताल के बाद अब सुल्तानिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान हॉस्पिटल में अव्यवस्था का अंबार देखने को मिला. जिस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए अधीक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया. साथ ही सफाई एजेंसी के वेतन रोकने के भी निर्देश जारी किए.

मंत्री विश्वास सारंग ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

लगातार हमीदिया और सुल्तानिया हॉस्पिटल में आ रही अव्यवस्थाओं की खबर के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिसमें हॉस्पिटल में सैकड़ों समस्याएं देखने को मिली. जिसमें गंदगी सहित जानकारी का अभाव और बाथरुम में भारी गंदगी भी देखने को मिली.

मंत्री की आने की सूचना लगते ही आनन फानन में कराई सफाई

चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निरीक्षण की खबर लगते ही सुल्तानिया अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल परिसर की सफाई का काम आनन-फानन में शुरू करा दिया, लेकिन निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. विश्वास सारंग ने कहा कि हमेशा यहां पर सफाई नहीं रहती है. इस पर प्राइवेट सफाई ऐजेंसी कर्मचारी बहस करने लगा तो अस्पताल प्रबंधन को विश्वास सारंग ने गंदगी की फोटो दिखाकर फटकार लगाई.

हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश

अस्पताल में आने वाले मरीज अस्पताल प्रबंधन द्वारा जानकारी नहीं होने के चलते परेशान होते रहते हैं. ऐसे में हॉस्पिटल में साइन बोर्ड सहित हेल्पडेस्क बनाने के निर्देश विश्वास सारंग द्वारा अधीक्षक को दिए हैं. साथ ही बच्चियों और महिलाओं को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी के बोर्ड हॉस्पिटल में लगाने के निर्देश दिए हैं.

बाथरूम में लाइट नहीं होने पर बरसे सारंग

सुल्तानिया अस्पताल के महिला बोर्ड के क्षेत्र में बाथरूम में गंदगी के साथ लाइट की व्यवस्था भी मौजूद नहीं थी. अंधेरे में ही मरीज टॉयलेट जाने के लिए मजबूर थे. अंधेरा देख विश्वास सारंग ने अस्पताल अधीक्षक सहित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए तुरंत ही लाइट लगवाने के निर्देश दिए.

सुल्तानिया हॉस्पिटल को बनाया जा सकता है हैरिटेज

करीब 128 साल पुरानी सुल्तानिया अस्पताल के हमीदिया अस्पताल में मार्च माह में शिफ्ट होते ही सुल्तानिया अस्पताल के स्ट्रक्चर की जांच पुरातत्व विभाग के द्वारा कराई जाएगी और रिपोर्ट के बाद इसके उपयोग पर निर्णय लिया जाएगा. वहीं इस दौरान विश्वास सारंग द्वारा इसे हेरिटेज बिल्डिंग बनाने के भी संकेत दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.