भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को अभी दो दिन ही बीते थे कि दो इंजीनियरिंग छात्रों की हत्या पर सियासत गरमा गई है. राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र की नव जीवन कॉलोनी में दो इंजीनियरिंग छात्रों की हत्या के मामले में कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है. इस हत्याकांड में पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मर्डर शराब के पैसे मांगने को लेकर किए गए हैं. जिस पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग नव जीवन कॉलोनी स्थित इंजीनियरिंग छात्रों के घर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का एडीजी और डीआईजी के साथ दौरा किया. मंत्री ने कहा कि जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना प्रभारी को तत्काल हटाया गया है और जो भी अधिकारी इस केस में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मामले पर क्या बोले पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी शराब बेचने का काम कर रही है और इंजीनियरिंग छात्रों की हत्या भी शराब के पैसे मांगने को लेकर हुई है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मामले से जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.