भोपाल। प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ''ब्यूरोक्रेसी, मंत्री और मुख्यमंत्री एक समान'' वाले बयान का खंडन किया है. सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि ये सब अलग-अलग हैं, सबका अपना-अपना महत्व है. इसके साथ ही बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मौसम सुहाना रहने वाला है और अच्छी बारिश होगी, जिससे किसान खुश रहेगा.
बता दें कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गोवा और कर्नाटक में छिड़ी सियासी जंग को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. नरोत्तम मिश्रा का कहना था कि गोवा और कर्नाटक से होते हुए मानसून मध्यप्रदेश में आने वाला है और प्रदेश का मौसम सुहाना होने वाला है. जिस पर पलटवार करते हुए मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि शायद नरोत्तम मिश्रा को पता नहीं है कि मानसून बंगाल की खाड़ी से आता है. साथ ही उन्होंने कहा था कि बीजेपी उल्टी गांगा बहाने की कोशिश ना करे.
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल बयान दिया था कि 'ब्यूरोक्रेसी, मंत्री और मुख्यमंत्री सब एक समान है, कोई किसी को किसी के ऊपर न समझे और टीम भावना से काम करें'.