भोपाल। प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट कर खरगोन के एक किसान की फोटो पोस्ट किया है. इसमें किसान ऋणमाफी प्रमाण पत्र पर बनी मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो पर तिलक लगा रहा है. ट्वीट कर मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ऋण माफी योजना पर बीजेपी राजनीति कर रही है.
मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट में लिखा कि ऋण माफी योजना किसानों की ज़िंदगी में खुशहाली लेकर आई है. खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थरवर में किसान मनोहर ठाकुर के 1 लाख 83 हज़ार रुपए का ऋण माफ होने पर उसने दीपावली पर ऋण माफी पत्र की पूजा कर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को तिलक लगाया.
-
ऋण माफी योजना किसानों की ज़िंदगी में खुशहाली लेकर आई है, खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थरवर में किसान मनोहर ठाकुर के 1 लाख 83 हज़ार रुपये का ऋण माफ होने पर उसने दीपावली पर ऋण माफी पत्र की पूजा कर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को तिलक लगाया ।
— Sachin Yadav (@SYadavMLA) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस आई खुशहाली लाई pic.twitter.com/7rIEKtPHXW
">ऋण माफी योजना किसानों की ज़िंदगी में खुशहाली लेकर आई है, खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थरवर में किसान मनोहर ठाकुर के 1 लाख 83 हज़ार रुपये का ऋण माफ होने पर उसने दीपावली पर ऋण माफी पत्र की पूजा कर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को तिलक लगाया ।
— Sachin Yadav (@SYadavMLA) October 29, 2019
कांग्रेस आई खुशहाली लाई pic.twitter.com/7rIEKtPHXWऋण माफी योजना किसानों की ज़िंदगी में खुशहाली लेकर आई है, खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थरवर में किसान मनोहर ठाकुर के 1 लाख 83 हज़ार रुपये का ऋण माफ होने पर उसने दीपावली पर ऋण माफी पत्र की पूजा कर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को तिलक लगाया ।
— Sachin Yadav (@SYadavMLA) October 29, 2019
कांग्रेस आई खुशहाली लाई pic.twitter.com/7rIEKtPHXW
एक और ट्वीट कर सचिन यादव ने लिखा कि भाजपा वाले मित्र भी ये तस्वीरें देखकर अब यह स्वीकार करें कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत सरकार ने किसानों का ऋण माफ किया है. वहीं बीजेपी किसानों को केवल गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है, जबकि प्रदेश का अन्नदाता ऋण माफी के बाद अब खुशहाल हो रहा है.
-
भाजपा वाले मित्र भी ये तस्वीरें देखकर अब यह स्वीकार करें कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के मामले में वो सिर्फ किसानों को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक कर रहे हैं जबकि प्रदेश का अन्नदाता ऋण माफी के बाद अब खुशहाल हो रहा है ।@ANI @digvijaya_28 @ChouhanShivraj pic.twitter.com/MCbu76zDi2
— Sachin Yadav (@SYadavMLA) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा वाले मित्र भी ये तस्वीरें देखकर अब यह स्वीकार करें कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के मामले में वो सिर्फ किसानों को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक कर रहे हैं जबकि प्रदेश का अन्नदाता ऋण माफी के बाद अब खुशहाल हो रहा है ।@ANI @digvijaya_28 @ChouhanShivraj pic.twitter.com/MCbu76zDi2
— Sachin Yadav (@SYadavMLA) October 29, 2019भाजपा वाले मित्र भी ये तस्वीरें देखकर अब यह स्वीकार करें कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के मामले में वो सिर्फ किसानों को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक कर रहे हैं जबकि प्रदेश का अन्नदाता ऋण माफी के बाद अब खुशहाल हो रहा है ।@ANI @digvijaya_28 @ChouhanShivraj pic.twitter.com/MCbu76zDi2
— Sachin Yadav (@SYadavMLA) October 29, 2019