भोपाल। किसानों को जल्द ही अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा मिलेगा, कृषि मंत्री सचिन यादव ने इसकी जानकारी दी है, साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को इसके लिए एक हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है. सचिन यादव आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन व प्रबंधकीय अकादमी में एक दिवसीय एग्री स्टार्टअप कार्यशाला का शुभारंभ करने पहुंचे थे.
'केंद्र से नहीं मिला पर्याप्त फंड'
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किसानों के नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार से 6.5 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक सहायत मांगी थी. जिसके एवज केंद्र ने महज एक हजार करोड़ की राशि ही उपलब्ध कराई है. इस राशि में से 800 करोड़ का फंड रिलीज भी कर दिया गया है. सभी जिले के कलेक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही ये राशि किसानों तक पहुंचेगी.
'केंद्र ने डिमांड से कम दिया यूरिया'
मंत्री सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से केंद्र सरकार से 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया की डिमांड की गई थी. जिसकी एवज में महज 15 लाख 40 हजार मीट्रिक टन यूरिया ही आवंटित की गई है. उन्होंने कहा कि 'राज्य सरकार पहले से ही मामले पर नजर बनाए हुए थी. इसके अलावा 1 से 10 दिसंबर के बीच सभी जिलों में 2 लाख मीट्रिक टन यूरिया सप्लाई करने का काम शासन कर रहा है'.