भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाने जा रही है. कांग्रेस के इस लोकतंत्र सम्मान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने चुटकी लेते हुए कहा कि वाकई कांग्रेस को लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए. जो आपातकाल इंदिरा गांधी के समय लगाया गया था, वह गलत था. यह उनके नेता राहुल गांधी भी अब समझने लगे हैं.
हमने सरकार बनाकर किया था लोकतंत्र का सम्मान
कांग्रेस 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाने जा रही है. कांग्रेस के आयोजन पर बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस का यह एक अच्छा कदम है. उन्हें लोकतंत्र का सम्मान करना ही चाहिए. एक समय जब इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था. आज उनके नेता राहुल गांधी उस बात को स्वीकार करने लगे हैं कि आपातकाल गलत था. पिछले साल कमलनाथ सरकार गिरने के बाद हमने सरकार लोकतंत्र को बचाने के लिए ही बनाई थी. कांग्रेस अगर 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस मना रही है, तो यह बहुत अच्छी पहल है.
माधवराव सिंधिया की 76वीं जयंती, कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने किया याद
दरअसल, 20 मार्च 2020 को मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार सत्ता से बाहर हुई थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद बीजेपी ने प्रदेश में सरकार बनाई थी. यही कारण है कि कांग्रेस लोकतंत्र स्थापना दिवस मनाने जा रही है.