भोपाल| मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यपाल लालजी टंडन की मुलाकात पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेस की. मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि सीएम ने महापौर चुनाव प्रक्रिया को लेकर राज्यपाल को पूरी जानकारी दी. उन्होंने महापौर अध्यादेश के संबध में प्रदेश सरकार का पक्ष रखा. पीसी शर्मा ने कहा कि राज्यसभा सांसद का बयान निजी बयान है.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधायकों की खरीद फरोख्द कर रही है. उन्होंने साफ करते हुए कहा कि कांग्रेस का इस तरह की चीजों से कोई लेना देना नहीं है.
राज्यपाल से नाराजगी को लेकर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है इससे पहले भी इस मामले को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और प्रमुख सचिव राज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं और सरकार का पक्ष भी रख चुके हैं क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण मामला है सरकार इसी पर विचार कर रही है कि महापौर का निर्वाचन किस तरह से होना चाहिए इस पूरे मामले का संज्ञान लेने के बाद ही मुख्यमंत्री ने उचित निर्णय लेते हुए सरकार का पक्ष रखने के लिए ही राज्यपाल से मुलाकात की है और यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने भी विश्वास व्यक्त किया है कि राज्यपाल मध्यप्रदेश के हित में ही निर्णय लेंगे.
उन्होंने कहा कि यह अध्यादेश जब पास हो जाएगा तो पार्षद भी काफी अच्छे ढंग से अपने क्षेत्र में काम कर सकेंगे अगर मगर का तो सवाल ही नहीं उठता है मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की है और उन्होंने पूरा विश्वास भी व्यक्त किया है बागी का निर्णय राज्यपाल को लेना है .
विजयादशमी के अवसर पर भी जनसंपर्क मंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं .