भोपाल| राजधानी में सोमवार रात शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह भी जारी रही. लगातार हो रही तेज बारिश से जलस्तर में इजाफा हुआ है, तो वहीं निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निचली बस्तियों में पानी भर गया है. मंत्री पीसी शर्मा हालात का जायजा लेने के लिए नया बसेरा पहुंचे.
राजधानी के कोटरा सुल्तानाबाद स्थित नया बसेरा क्षेत्र के आसपास के नालों के उफान पर आ जाने की वजह से बारिश का पूरा पानी इस इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में घुस आया है. लगातार हो रही तेज बारिश से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए देर रात मंत्री पीसी शर्मा खुद नया बसेरा पहुंचे. उन्होंने इस पूरे क्षेत्र का मुआयना किया, साथ ही लोगों को सुरक्षित जगह पर रुकवाने की व्यवस्था भी की. मंत्री पीसी शर्मा ने नगर निगम कमिश्नर को भी तुरंत मौके पर बुलाया, साथ ही अन्य विभागों के भी अधिकारियों को रात में ही लोगों को राहत पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.